विराट कोहली टी20 से लेने वाले हैं संन्यास! टीम इंडिया दो ग्रुप में बंटकर खेल रही: पूर्व क्रिकेटर
विराट कोहली टी20 से लेने वाले हैं संन्यास! टीम इंडिया दो ग्रुप में बंटकर खेल रही: पूर्व क्रिकेटर
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आइसीसी टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले ही इस फार्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। मंगलवार को उनकी जगह बीसीसीआइ ने रोहित शर्मा को टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। वह न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली आगामी सीरीज से ही इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने विराट के टी20 क्रिकेट से संन्यास की बात कही है।
पाकिस्तान के टीवी चैनल पर मुश्ताक ने कहा, "जब एक सफल कप्तान कहता है कि वह कप्तानी छोड़ना चाहता है तो इसका मतलब साफ है कि ड्रेसिंग रूम में सबकुछ सही नहीं चल रहा। इस वक्त तो मैं भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में दो ग्रुप देख पा रहा हूं। एक मुंबई का ग्रुप है तो दूसरा दिल्ली का।"
आइसीसी टी20 विश्व कप विराट का बतौर कप्तान आखिरी टी20 टूर्नामेंट था लेकिन उनको निराशा मिली। टीम को पहले दो मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली। इन दोनों ही हार की वजह से टीम पहले दौर से बाहर हो गई। आखिरी के तीन मुकाबलों में भारत ने अफगानिस्तान, स्काटलैंड और नामीबिया को हराया।
"मुझे तो ऐसा लगता है कि कोहली जल्दी ही टी20 इंटरनेशनल में अपने देश की तरफ से खेलने से संन्यास ले लेंगे। वैसे वो इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी फ्रेंचाइजी टीम की तरफ से खेलते रहेंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने अपने इस फार्मेट को लेकर जितनी चीजें करनी थी कर ली है।"
इससे पहले विश्व कप के दौरान पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी टीम इंडिया के दो भाग में बंटे होने की बात कही थी। उनका कहना था कि विराट ने टूर्नामेंट से पहले कप्तानी छोड़ने की बात कहकर गलत किया। उनको ऐसा नहीं करना चाहिए था, इसकी वजह से उनका सम्मान खिलाड़ियों के बीच कम हुई है। टीम इस वक्त दो खेमें में बंटी हुई नजर आ रही है।