AI तकनीक से बने इस हेलमेट में है ज़बरदस्त फीचर, आपके बजट को कवर करेगी इसकी कीमत
- By Sheena --
- Saturday, 24 Jun, 2023
Iron Man Helmet Equipped with AI Technology Amazing Features
AI Iron Man Helmet : एक बाइक राइडर के लिए सबसे जरूरी उसका हेलमेट होता है जो उसकी सुरक्षा करता है। और इसके लिए हर रोड सिग्नल पर जागरूक ऑडियो बजाए जाते है। हमारी सुरक्षा हमारे साथ है तो हमे सफर में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। अब हेलमेट की पहचान ऐसी बानी हुई है कि हर सुपर हीरो भी इसके अलग- अलग अंदाज़ में नज़र आता है जैसे अब बात हमारे फेवरट आयरन मैन (Iron Man) की करले, जिसकी फिल्म सबने तकरीबन देखी होगी। इस फिल्म की लोकप्रियता के पीछे आयरन मैन का स्पेशल सूट एक बड़ी वजह रहा है। फिल्म को देखने वाले हर शख्स के बीच इस सूट की खासी चर्चा रही और साथ ही उनके बेस्ट मुखोटे हेलमेट भी जिसे कह सकते है। आयरन मैन इस सूट को पहनकर हवा में उड़ते हुए दुश्मनों का सफाया करता है। हालांकि असल जिंदगी में ऐसा सूट बन पाना मुमकिन नहीं है, लेकिन आपको बतादें कि एक कंपनी ने इस सूट से मिलता-जुलता हेलमेट जरूर बनाया है। जो आजकल मार्केट में लोगों को काफी पसंद आ रहा है। दरअसल XSociety नाम की एक कंपनी ने आयरन मैन हेलमेट को लांच किया है जिसे पहनने के बाद आप आयरन मैन जैसा फील करेंगे। यह हेलमेट आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से लैस है। जो बाइक चलाते समय राइडर को कई तरह की जानकारियां देता है। देखें इसके फीचर्स....
क्या खास है हेलमेट
कंपनी के अनुसार यह हेलमेट दुनिया का पहला वॉइस एक्टिवेटिड हेलमेट हैं। यानी यह वाहन चालक की आवाज पर काम करता है। इस हेलमेट को पहनने के बाद आयरन मैन की तरह ‘हे जार्विस’ बोलने पर यह एक्टिवेट हो जाता है। सिर्फ वॉइस कमांड के जरिये ये हेलमेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बाइक की स्पीड, टेम्परेचर, सामने आने वाली रुकावटों और कई तरह की जानकारियों को हेलमेट के अंदर लगे स्क्रीन पर दिखाता है।