IRCTC website crashes again leaving millions of passengers stranded

IRCTC की वेबसाइट फिर ठप, लाखों यात्रियों की यात्रा पर फिर मंडराया संकट!

IRCTC website crashes again leaving millions of passengers stranded

IRCTC website crashes again leaving millions of passengers stranded

IRCTC WEBSITE CRASHES AGAIN DISRUPTING TICKET BOOKINGS: आईआरसीटीसी (IRCTC) की website और app एक बार फिर ठप हो गए, जिससे लाखों यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। खासकर तत्काल ticket booking के दौरान यह समस्या देखने को मिली। 31 दिसंबर की सुबह 10 बजे के करीब यह समस्या सामने आई, और करीब 50 मिनट तक users वेबसाइट और ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाए।  

दूसरी बार हुआ outage 

यह समस्या पिछले सात दिनों में दूसरी बार सामने आई है। इससे पहले 26 दिसंबर को भी IRCTC की सेवाएं बाधित हुई थीं। आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर (DOWNDETECTOR) के मुताबिक, लगभग 700 users ने IRCTC की सेवाओं में आई समस्या की शिकायत की।  

Social Media पर भड़के Users 

यूजर्स ने इस समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। कई यात्रियों ने IRCTC पर system में गड़बड़ी का आरोप लगाया, तो कुछ ने memes शेयर कर अपनी निराशा जाहिर की। कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान "कैप्चा सर्वर क्रैश" और "एरर मैसेज" आने की शिकायत की।  

Users ने दी सुझाव

कुछ यात्रियों ने IRCTC को सलाह दी कि कैप्चा 2.0 का उपयोग बंद कर क्लाउड-आधारित सिस्टम को अपनाना चाहिए। वहीं, कई यात्रियों ने सवाल उठाए कि IRCTC की यह समस्या इतने वर्षों बाद भी क्यों नहीं सुधर रही है।  

IRCTC की प्रतिक्रिया का इंतजार

फिलहाल IRCTC ने इस समस्या पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन बार-बार होने वाली इस परेशानी ने उन यात्रियों के बीच चिंता बढ़ा दी है, जो यात्रा के लिए IRCTC की सेवाओं पर निर्भर रहते हैं। यात्रियों का कहना है कि ऐसी समस्याएं अगर जल्द ठीक नहीं की गईं, तो उनकी यात्रा योजना बार-बार बाधित हो सकती है।