IRCTC पर 'तत्काल टिकट' बुक करने का जुगाड़ू तरीका; कितने भी लोग हों, घर बैठे हर बार यूं चुटकी में मिल जाएगी ट्रेन में कंफर्म सीट
IRCTC Confirm Tatkal Ticket Booking Trick Sleeper Class Indian Railways
IRCTC Tatkal Ticket Booking Trick: अपने देश में लोग ट्रेन में बहुत ज्यादा सफर करते हैं। इसलिए जिस भी ट्रेन को देखो वो लोगों से खचाखच भरी हुई दिखती है। ट्रेन के जनरल डिब्बों में तो लोग खड़े होकर, दबकर, इधर-उधर जगह बनाकर जैसे-तैसे सफर करने को मजबूर होते हैं। वहीं ट्रेन में स्लीपर और एसी के डिब्बों में आपको तभी घुसने को मिल सकता है जब आपने रिज़र्वेशन करा रखा हो। यानि स्लीपर और एसी की टिकट ले रखी हो। मगर यहां भी एक बड़ी समस्या है। अगर आपकी टिकट कन्फर्म नहीं है तो फिर आपको इन डिब्बों में भी कायदे से बैठने को नहीं मिलेगा। सीट वाले कहीं आपको यहां से उठाएंगे तो कहीं से वहां से। इसलिए स्लीपर और एसी के डिब्बों में टिकट का कन्फर्म होना जरूरी है। तभी आप ट्रेन में आराम से बैठकर-लेटकर शानदार सफर का मजा ले सकते हैं।
लेकिन कई बार कन्फर्म टिकट मिलती नहीं
आप अगर आपका सवाल यह है कि, ट्रेन में स्लीपर या एसी डिब्बों के लिए महीनों पहले भी टिकट करा लेते हैं लेकिन फिर भी कई बार कन्फर्म टिकट नहीं मिलती है। जिसके बाद कन्फर्म टिकट पाने के लिए एक आखिरी विकल्प बचता है और वो है तत्काल टिकट बुकिंग (Train Tatkal Ticket Booking)। लेकिन समस्या यहां भी है, हर रोज तत्काल टिकट की एक फिक्स टाइमिंग है, उसी टाइमिंग में आपको टिकट बुक करनी होगी। इसलिए कह सकते हैं कि यहां भाग्य ज्यादा मैटर करता है। मगर आप भाग्य के भरोसे न रहें। आज हम आपको एक ऐसा तरीका (Methods of Confirm Tatkal Ticket Booking) बताने जा रहे हैं जिसमें आपको घर बैठे हर बार यूं चुटकी में ट्रेन की कंफर्म तत्काल टिकट मिल जाएगी। यह तरीका ऐसा है कि आप फिक्स टाइमिंग के अंदर ही फटाफट टिकट पाने की पूरी प्रक्रिया कर लेंगे।
ट्रेन की कंफर्म तत्काल टिकट कैसे मिलेगी?
सबसे पहले तो आप यह ध्यान रखे कि आपने भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC यानि Indian Railway Catering and Tourism Corporation पर अपनी प्रोफाइल बना रखी है कि नहीं। अगर नहीं तो सबसे पहले यह काम कर लें| जब आप प्रोफाइल बना लें या आपकी प्रोफाइल बनी हुई है तो फिर आप IRCTC पर Login करने के बाद My Profile Option में जाएं। यहां जाने के बाद आपको मास्टर लिस्ट बनानी होगी। मास्टर लिस्ट बनाने में आपको उन सभी यात्रियों की यात्रा डिटेल दर्ज कर देनी है जिन्हें यात्रा करनी है। यदि आप केवल खुद की मास्टर लिस्ट बनाना चाहते हैं तो खुद की ही बना लीजिये।
तत्काल टिकट का समय होने पर
बतादें कि, Tatkal Ticket Booking कराते समय सबसे ज्यादा ध्यान आपको समय का रखना होता है क्योंकि थोड़ी सी देर होने पर ही तत्काल टिकट फुल हो जाती है। AC Tatkal Ticket Booking की बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है और Sleeper Class की बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है। ऐसे में आप जिस भी किसी कोच की तत्काल टिकट करा रहे हैं तो उसके समय से लगभग पांच मिनट पहले आप लॉगिन करके बैठ जाएं। इधर जैसे ही तत्काल टिकट ओपन हो, बस आपको कुछ नहीं करना है, आपको सिर्फ मास्टर लिस्ट सेलेक्ट करनी है और उसे सबमिट कर देना है।
बस फिर क्या आपके सामने कुछ ही देर में पेमेंट का ऑप्शन आएगा। यहां आपको UPI, Debit/Credit Card और नेट बैंकिंग का ऑप्शन दिया जाएगा। इसमें से जिस मेथेड से जितनी जल्दी पैमेंट हो सकती हैं। आप कर दें। बस टिकट आपकी। वो भी कन्फर्म।