Iran Attacks Israel: ईरान का इजरायल पर बहुत बड़ा हमला; 200 मिसाइलें दागीं, कई इजरायली शहर निशाने पर, बंकरों में लोग

ईरान का इजरायल पर बहुत बड़ा हमला; 200 मिसाइलें दागीं, कई इजरायली शहर निशाने पर, खतरे के सायरन बज रहे, बंकरों में लोग

Iran Attacks Israel Fired 200 Missiles Video Panic Situation Update

Iran Attacks Israel Fired 200 Missiles Video Panic Situation

Iran Attacks Israel: लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकी संगठन के चीफ हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद ईरान में बौखलाहट दिख रही है। नतीजा यह है कि, ईरान ने अब इजरायल पर सीधा और बड़ा हमला कर दिया है। ईरान ने बीती रात इजरायल पर करीब 200 मिसाइलें दागीं हैं। ईरान ने उत्तरी और मध्य इजरायल के यरूशलम, तेल अवीव, होद हाशरोन, रिशोन लेजियन, नेवातिम, होरा डिमोना, बीर शेवा जैसे शहरों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि, ईरान के हमले में इजरायल (Israel Under Attack) के करीब 10 मिलयन लोग प्रभावित हुए हैं। लोगों को बंकरों में रहने को कहा गया है। हमले के खतरे को लेकर पूरे इजरायल में सायरन बज रहे हैं. वहीं इजरायली सेना लगातार अलर्ट और एक्शन मोड में है।

 

इजरायल का दावा- ईरान की मिसाइलों को नाकाम किया

एक तरफ ईरान का दावा है कि, उसने इजरायल में तीन मिलिट्री बेस को भी टार्गेट बनाया है और साथ ही इजरायल के मोसाद केंद्र, रणनीतिक रडार सिस्टम, टैंक, कार्मिक वाहनों को निशाने पर लिया है। ईरान अपने हमले से इजरायल में बड़े नुकसान का दावा कर रहा है। लेकिन दूसरी तरफ इजरायल ने ईरान के मिसाइल हमले को नाकाम करने की बात कही है। इजरायल का कहना है कि, ईरान ने इजरायल के नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन इजरायली सेना की सक्रियता से उनका बचाव किया गया है। इजरायल का कहना है कि, हमारे एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने हवा में ईरान की अधिकतर मिसाइलों को नष्ट कर दिया। आयरन डोम ने आसमान में भी ईरानी मिसाइलें मार गिराईं।

 

ईरान अब बुरा अंजाम भुगतेगा- इजरायल

ईरान के हमले के बाद यह तय है कि, इजरायल कतई चुप नहीं बैठेगा। ये उसकी नाक का भी सवाल है। इजरायल ने ईरान को धमकी भी दे दी है। इजरायल ने ईरान से कहा है कि, इस हमले के बाद वह बुरा अंजाम भुगतेगा। ईरान को इजरायल पर हमले की कीमत चुकानी होगी और गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि, ईरान ने एक बहुत बड़ी गलती की और अब वह इस गलती की कीमत चुकाने के लिए तैयार रहे। वहीं ईरानी मिसाइल हमले के बाद इजरायल के विदेश मंत्री का कहना है कि, ईरान ने रेड लाइन क्रॉस कर ली है। इजरायली नागरिकों पर ईरान के आपराधिक हमले के सामने इजरायल चुप नहीं रहेगा।

 

IDF ने कहा हम पूरी तरह तैयार

ईरान के हमले को लेकर इजरायली रक्षा मंत्री ने इजरायल डिफेंस फोर्स के साथ इमरजेंसी मीटिंग की है। रक्षा मंत्री ने कहा कि, ईरान ने इजरायल की कार्रवाई से कोई साधारण सबक नहीं सीखा है। उसे मालूम होना चाहिए था कि जो लोग इजरायल पर हमला करते हैं, उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ती है। ईरान को भी मालूम नहीं कि अब उसका क्या होगा। वहीं इजरायल डिफेंस फोर्स का कहना है कि, "ईरान का हमला गंभीर और खतरनाक है। इसके बुरे परिणाम होंगे। हम इजराइल सरकार के निर्देश के अनुसार, जहां भी, जब भी और जिस तरह से भी जवाब देने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि, आज रात इजरायल ईरान पर बड़ा हमला करने की तैयारी में है। इजरायल का कहना है कि, वह मिडिल ईस्ट में अपनी हवाई ताकत दिखाएगा।

 

इजरायल के साथ आया अमेरिका

अमेरिका ने पहले ही ईरान को इजरायल पर हमला न करने की चेतावनी दी थी। लेकिन ईरान नहीं माना और उसने इजरायलपर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर दिया। वहीं अमेरिका के चेतावनी न मानने और इजरायल पर हमले के बाद ईरान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने इमेर्जेंसी बैठक बुलाई। जिसमें बाइडेन ने ईरान के खिलाफ इजरायल की मदद का ऐलान किया। बाइडेन ने अमेरिका की सेना को सक्रिय रूप से इज़राइल की रक्षा करने को कहा है।

मतलब, ईरान को सुपरपावर अमेरिका की सेना का भी सामना करना होगा। बाइडेन ने कहा है कि, ईरान के हमले को रोकने के लिए अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है और जवाब देगा। ऐसे में यह माना जा रहा है कि, मिडिल ईस्ट (पश्चिम एशिया) में तनाव बढ़ेगा और खूनी संघर्ष के साथ युद्ध की आहट दस्तक देते दिख रही है। इजरायल पर हमले को लेकर हमास, हिजबुल्लाह संगठन और ईरान तीनों एकसाथ मिलकर हमला कर सकते हैं।

 

ईरान ने अमेरिका को भी दे दी धमकी

खबर यह भी आ रही है कि, इजरायल की रक्षा करने को लेकर अमेरिका के आगे आने पर ईरान ने अमेरिका को भी धमकी दे दी है। ईरान ने कहा है कि, इजरायल पर उसकी कार्रवाई के बीच अमेरिका न आए। इजरायल पर मिसाइल अटैक पर अमेरिका दखल न दे और पीछे हट जाए। ईरान ने कहा कि, हम किसी भी खतरे के लिए तैयार हैं। हम ईरानी हितों की रक्षा के लिए निर्णायक जवाब देंगे।

 

इजरायल का सबसे बड़ा बदला; मारा गया हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह, लेबनान में हेडक्वार्टर पर इजरायली एयरफोर्स की ताबड़तोड़ स्ट्राइक