पाकिस्तान पर ईरान का हमला; एयर स्ट्राइक कर दहला दिया, तबाह किए कई ठिकाने, भारत के विदेश मंत्री जयशंकर के दौरे के बाद एक्शन!
Iran Air Strike On Pakistan Destroyed Jais Al Adal Places
Iran Attacks on Pakistan: पाकिस्तान पर ईरान का हमला हुआ है। ईरान ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान (Iran Air Strike On Pakistan) के आतंकी संगठन जैश अल अदल के कई बड़े ठिकानों को निशाना बनाया है। ईरान ने इन ठिकानों को तबाह कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने दावा किया है कि हमला बेहद सटीक था। आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया और उक्त ठिकाने बर्बाद कर दिये गए। बहराल ईरान के हमले से पाकिस्तान दहल उठा है साथ ही तिलमिलाया भी है। वहीं पाकिस्तान पर ईरान की एयर स्ट्राइक को लेकर दुनिया में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि, ईरान की इस एयर स्ट्राइक में कई आतंकी मारे गए हैंआ।आ हालांकि, पाकिस्तान की सरकार कुछ नहीं बोल रही है. सरकार की तरफ से जो बयान आ भी रहे हैं वो कुछ और ही कह रहे हैं।
ईरान की तरफ से बदले की कार्रवाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान का आरोप है कि पाकिस्तान में मौजूद इस जैश अल अदल आतंकी संगठन ने ईरान में अलग-अलग जगहों पर हमला किया था और पुलिसकर्मियों की हत्या की थी। जिसके बाद आतंकी संगठन पर यह एक्शन जरूरी था। मतलब ईरान की तरफ से पाकिस्तान में यह बदले की कार्रवाई है। फिलहाल आतंकी ठिकानों पर हमले से पाकिस्तान तिलमिला उठा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान का कहना है कि ईरान ने जो किया है वो संप्रभुता का उल्लंघन है, यह बर्दाश्त नहीं, इसके नतीजे गंभीर होंगे। पाकिस्तान ने कहा कि ईरान ने कुछ भी करने से पहले जानकारी नहीं दी।
भारत के विदेश मंत्री जयशंकर के दौरे के बाद एक्शन
बड़ी बात यह है कि, भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ईरान दौरे से लौटे हैं। वह हूती विद्रोहियों के हमलों के बीच सोमवार को 2 दिन के दौरे पर ईरान पहुंचे थे। ऐसे में दुनिया को भारत की तरफ से एक बड़ा संदेश भी गया था। उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुस्सैन अमीर-अब्दुल्लाहियन से मुलाकात की थी और उनके सामने कई मुद्दे उठाए थे। समुद्र में जहाजों पर हो रहे हमलों के मुद्दे पर जयशंकर ने ईरान से कहा था कि भारत के आसपास जहाजों पर हमले अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय है। इसका भारत की ऊर्जा और आर्थिक हितों पर सीधा असर पड़ता है। जयशंकर ने ईरान के सामने यह बात फिर दोहराई कि भारत हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ रहा है। दरअसल, लाल सागर और हिंद महासागर में लगातार हो रहे हूतियों के हमलों को लेकर भारत और चीन ने चिंताएं जताई हैं।
आपको बता दें कि, हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन हासिल है और वे पश्चिमी देशों के खिलाफ काम कर रहे हैं। हालांकि भारत सीधे तौर पर हूतियों के रडार पर नहीं है। क्योंकि ईरान पश्चिमी देशों के खिलाफ भारत को एक सहयोगी के तौर पर देखता है। ऐसे में ईरान को डर है कि कहीं इस मुद्दे पर दोनों देश अमेरिका के साथ न चले जाएं। ईरान भारत को यह संकेत देना चाहता है कि वो भारत के साथ है। फिलहाल ईरान मुस्लिम देशों का लीडर बनना चाहता है। हालांकि, ईरान शिया समुदाय वाला देश है, जबकि भारत में ज्यादातर सुन्नी समुदाय के लोग रहते हैं।
पाकिस्तान पर हमले के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
आतंकवाद पर बेनकाब हुआ पाकिस्तान
फिलहाल, ईरान के हमले से पाकिस्तान एक बार आतंकवाद पर बेनकाब हो गया है। पाकिस्तान में आतंक की फैक्ट्री किस कदर चल रही है, वह अब दुनिया देख रही है। साथ ही दुनिया ने भी आतंक की इस फैक्ट्री पर मार करनी शुरू कर दी है। बता दें कि, सबसे पहले अमेरिका ने मई 2011 में पाकिस्तान की सरजमीं में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया था और उस दौरान आतंक के सबसे बड़े सरगना ओसाम बिन लादेन को मार गिराया था। इसके बाद फिर भारत ने उरी में आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की और उरी में आतंकी हमले के जवाब में भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया और कई आतंकी मारे। इसके बाद जब पाकिस्तान की तरफ से पुलवामा अटैक हुआ तो फिर से भारत ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के खिलाफ बालकोट एयरस्ट्राइक की और आतंकी ठिकानों को तबाह किया। वहीं अब ईरान ने हमला बोल दिया है।