IPS अधिकारी अंकित मित्तल पर गिरी गाज, जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत निलंबित; पत्नी से बदसलूकी का आरोप
IPS officer Ankit Mittal Suspended
IPS officer Ankit Mittal Suspended: गंभीर शिकायतों से घिरे 2014 बैच के IPS अधिकारी अंकित मित्तल को सस्पेंड कर दिया गया है. अंकित पर उनकी पत्नी ने बदसलूकी, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और मारपीट करने के आरोप लगाए थे. उन्होंने बाकायदा इसकी लिखित शिकायत भी दी थी. जब मामले की जांच हुई तो आरोप सही पाए गए. जिसके बाद आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने निलंबित कर दिया.
अंकित मित्तल अभी ट्रेनिंग सेंटर चुनार में एसपी के पद पर तैनात थे. कुछ ही महीनों पहले वो गोंडा के एसपी थे, लेकिन उसी समय उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ एक और महिला से अवैध संबंध को लेकर शिकायत कर दी थी. जिसकी जांच पुलिस ट्रेनिंग के डीजी ने की. जांच में आरोप सही पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
पत्नी ने की थी शिकायत
अंकित मित्तल की पत्नी ने शिकायत में ये बताया था कि अंकित उनके और उनके बच्चों के साथ मारपीट करते हैं. इसके पीछे का कारण उन्होंने अंकित की एक महिला मित्र का होना है. बता दें कि IPS अंकित मित्तल पूर्व डीजी गोपाल गुप्ता के दामाद हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब IPS अंकित मित्तल के खिलाफ अपनी पत्नी से बदसलूकी का आरोप लगा हो. 16 दिसंबर, 2023 मित्तल को एसपी गोंडा के पद से हटाकर आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) चुनार भेज दिया गया था. ऐसे इसलिए क्योंकि वो अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी करने में दोषी पाए गए थे.
जानकारी के मुताबिक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर संबंध में दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. वहीं, इस मामले में प्रशासन ने जांच का आदेश दिया था और डीजी प्रशिक्षण से जांच रिपोर्ट मांगी थी.
पहले भी रहे हैं विवादों में
इससे पहले मार्च 2021 में अंकित मित्तल पर फर्जी मुठभेड़ के गंभीर आरोप लगे थे. मित्तल पर एसपी चित्रकूट के पद पर तैनात रहने के दौरान दस्यु भालचंद्र यादव की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत को लेकर सवाल खड़े हुए थे.