IPS कंवरदीप कौर ने चंडीगढ़ SSP की कमान संभाली; बोलीं- एक्शन सिर्फ बातों में नहीं, जमीनी स्तर पर होगा, कोशिश रहेगी मैं खुद भी फील्ड पर उतरूं
IPS Kanwardeep Kaur Joins Chandigarh SSP Post
IPS Kanwardeep Kaur Joins Chandigarh SSP Post: पंजाब कैडर 2013 बैच की आईपीएस कंवरदीप कौर ने चंडीगढ़ एसएसपी पद की कमान संभाल ली है। गुरुवार सुबह सेक्टर 9 स्थित चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ कंवरदीप कौर ने एसएसपी पद ज्वाइन किया और इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस के अपने अन्य अफसरों और सहयोगियों से मुखातिब होते हुए मीटिंग की। पद संभालने के शुरुआती दौर में ही कंवरदीप कौर एक्शन में नजर आईं।
चंडीगढ़ की नई एसएसपी का कहना है कि, शहर में लॉ एंड ऑर्डर को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। उनकी यह कोशिश होगी कि शहर में ऐसा माहौल पैदा हो कि यहां अपराधी डर के साये में रहें और जनता बिना डर के खुद को एकदम सुरक्षित मह्सूस कर सके। एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि, शहर में महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा खासतौर पर पुलिस की प्राथमिकता होगी। कौर ने कहा कि, इन सभी बातों को हर हाल में यकीनी बनाया जाएगा. एक्शन सिर्फ बातों में नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर होगा।
गार्ड ऑफ ऑनर लेते हुए कंवरदीप कौर
पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी, पीसीआर को और स्ट्रांग करेंगे
एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि, शहर में अपराध पर नकेल लगे इसके लिए पुलिस की गश्त बहुत जरुरी है। शहर में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी। पीसीआर को स्ट्रांग करेंगे। जो भी समस्याएं आ रही हैं उन्हें रिव्यू कर दूर किया जाएगा। कोशिश होगी कि, जनता के लिए चंडीगढ़ पुलिस की सेवा हर तौर पर बेहतर हो।
ड्रग और शराब की तस्करी पर रहेगी पैनी नजर
एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि, शहर में ड्रग और शराब की तस्करी पर पुलिस पैनी नजर रखेगी। शहर में किसी भी हाल में ड्रग और शराब की तस्करी न होने पाए। इसके लिए प्लानिंग की जाएगी। जुआ खेलने वालों और सट्टेबाजों को भी नहीं बख्शा जाएगा।
भ्रष्टाचार नहीं बर्दाश्त होगा
वहीं एसएसपी कंवरदीप कौर ने भ्रष्टाचार की भी बात की। कौर ने कहा कि, पुलिस हर हाल में भ्रष्टाचार से दूरी बनाकर रखे। ईमानदारी से अपना काम करे। कौर ने कहा कि, अगर भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए पुलिस महकमे के सभी लोग निष्ठा और कर्मठता के साथ भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए काम करें।
कोशिश रहेगी मैं खुद भी फील्ड पर उतरूं
एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि, जब आप अच्छा काम करते हैं तो जाहिर सी बात है कि लोग आपसे खुश होते हैं। इसलिए जब चंडीगढ़ पुलिस यहां की जनता को समर्पित होकर अपना काम करेगी तो जनता पुलिस से संतुष्ट रहेगी और अगर जनता पुलिस से खुश है तो समझिए कि यह पुलिस के लिए सबसे बड़ा अवार्ड है।
एसएसपी ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी वह खुद भी फील्ड पर उतरे और हर चीज का जायजा लें ताकि उनके पास खुलेतौर पर पूरी अपडेट रहे और इससे वह आगे की कार्रवाई अच्छे तरीके से कर सकें। आपको बतादें कि, कंवरदीप कौर की पढ़ाई चंडीगढ़ और मोहाली में हुई है और वो पंजाब इंजीनियरिंग कालेज से ग्रेजुएट हैं। कौर चंडीगढ़ को लेकर अच्छी जानकारी रखती हैं। उनके अनुभव का उनकी पुलिसिंग पर अच्छा फायदा होगा।
चंडीगढ़ की दूसरी महिला एसएसपी हैं आईपीएस कंवरदीप कौर
आईपीएस अधिकारी नीलांबरी विजय जगदाले के बाद कंवरदीप कौर चंडीगढ़ में दूसरी महिला एसएसपी हैं। आईपीएस कंवरदीप का चंडीगढ़ के एसएसपी पद पर 3 साल का कार्यकाल रहेगा। कंवरदीप कौर अब तक फिरोजपुर एसएसपी के रूप में तैनात थीं। कौर फिरोजपुर से पहले कपूरथला और मालेरकोटला की एसएसपी भी रह चुकी हैं।
कुलदीप सिंह चहल के हटने के बाद कंवरदीप कौर की नियुक्ति
मालूम रहे कि, पंजाब कैडर 2009 बैच के आईपीएस अफसर कुलदीप सिंह चहल (IPS Kuldeep Singh Chahal) को बीते 12 दिसंबर 2022 को चंडीगढ़ SSP पद से हटा दिया गया था। कुलदीप सिंह चहल इस पद पर अभी अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे। मगर चंडीगढ़ प्रशासन ने उन्हें समय से पहले पंजाब कैडर वापिस भेज दिया था। साल 2020 में एसएसपी नीलांबरी जगदाले (IPS पंजाब कैडर) के चंडीगढ़ से जाने के बाद कुलदीप चंडीगढ़ (यूटी कैडर) में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 3 साल के लिए बतौर एसएसपी आए थे। इससे पहले कुलदीप सिंह चहल मोहाली में एसएसपी थे।
कार्यवाहक एसएसपी से चल रहा था काम
आपको बतादें कि, कुलदीप सिंह चहल के हटने के बाद चंडीगढ़ एसएसपी पद पर SSP ट्रैफिक मनीषा चौधरी की अतिरिक्त तौर पर नियुक्ति की गई थी। मनीषा चौधरी कार्यवाहक एसएसपी के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रही थीं। मनीषा हरियाणा कैडर की आईपीएस अफसर हैं।
रिपोर्ट रंजीत शम्मी