IPPB SO का हुआ एडमिट कार्ड जारी, जाने डाउनलोड करने की पूरी विधि
india post payments bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है वह आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com के माध्यम से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दे की परीक्षा 14 फरवरी 2025 को होने की उम्मीद है। अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर आना प्रवेश पत्र हॉल टिकट लाना अनिवार्य है, क्योंकि ऐसा न करने पर प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा तथा परीक्षा देने का अवसर भी छीन लिया जाएगा।
IPPB SO 2025 परीक्षा पैटर्न
IPPB SO परीक्षा पैटर्न को जानना बेहद ही इंपॉर्टेंट है किसी भी एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस दोनों काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।सभी प्रश्नों में बहुविकल्पीय विकल्प होंगे और प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्पों में से केवल एक ही सही उत्तर होगा। उम्मीदवारों को सबसे उपयुक्त उत्तर चुनना होगा। गलत उत्तरों के लिए कोई दंड नहीं होगा। आईपीपीबी बैंक ने कहा कि कट-ऑफ सेक्शनल और कुल अंकों पर लागू किया जा सकता है। उम्मीदवारों को प्रत्येक वस्तुनिष्ठ परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा।
जाने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की विधि
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड की परीक्षा 14 फरवरी 2025 को होने वाली है और उसका एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। बड़े ही सरल स्टेप्स के जरिए आप इसका एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड के आधिकारिक वेबसाइट यानी ippbonline.com पर जाना होगा।
- सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना सुरक्षा विभाग के विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती के अंतर्गत डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक का चयन करना होगा।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमें अपना लोगों क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा जिसमें आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दिया होगा।
- इसके बाद आईबीपीएस सो हॉल टिकट स्क्रीन पर नजर आएगा उसे हॉल टिकट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट जरूर लेना।