IPL की नीलामी में हादसा, देखें ऐसा क्या हुआ कि मौके पर मच गया हड़कंप
IPL Auctioneer Hugh Edmeades Incident
Hugh Edmeades News: इंडियन प्रीमियर लीग- 2022 (IPL) के लिए आज (शनिवार को) खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है| इस नीलामी का माहौल बेहद रोचक बना हुआ है| लेकिन इस रोचक माहौल में उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब नीलामी को होस्ट कर रहे नीलामीकर्ता ह्यूज एडमीड्स (IPL Auctioneer Hugh Edmeades) अचानक जमीन पर गिर पड़े| यह सब इतना अचानक हुआ कि मौके पर मौजूद अन्य लोग एकदम तो यह समझ ही नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या? खैर, ह्यूज एडमीड्स के साथ इस हादसे के बाद नीलामी को फ़ौरन रोक दिया गया और आनन-फानन में ह्यूज एडमीड्स को संभालने की कोशिश की गई| मौके पर मेडिकल टीम पहुंची| जिसने ह्यूज एडमीड्स का चेकअप किया|
पोस्टुरल हाइपोटेंशन (Postural Hypotension) ....
ह्यूज एडमीड्स के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन बताया जाता है कि वह पोस्टुरल हाइपोटेंशन (Postural Hypotension) के कारण जमीन पर गिर पड़े| बताते हैं कि, यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें सिर घूमना, सिर में दर्द होना या चक्कर आने लगते हैं| ये समस्या आमतौर पर उस वक्त होती है, जब ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) कम हो जाता है|
रखा जा रहा ख्याल, अब नहीं करेंगे नीलामी...
जानकारी दी गई है कि, ह्यूज एडमीड्स की हालत ठीक है, लेकिन अभी वह रेस्ट करेंगे| उन्हें आराम की जरुरत है| उनकी जगह अब चारू शर्मा द्वारा नीलामी को होस्ट किया जाएगा| बतादें कि, ह्यूज एडमिडस का नीलामी करने के क्षेत्र में लंबा करियर है| वह काफी समय से यह काम कर रहे हैं।