अश्विन पर नहीं IPL 2022 की थकान का असर, इंग्लैंड की तैयारी में लगे दिग्गज स्पिनर, इन मैचों में आएंगे नजर
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

अश्विन पर नहीं IPL 2022 की थकान का असर, इंग्लैंड की तैयारी में लगे दिग्गज स्पिनर, इन मैचों में आएंगे नजर

अश्विन पर नहीं IPL 2022 की थकान का असर

अश्विन पर नहीं IPL 2022 की थकान का असर, इंग्लैंड की तैयारी में लगे दिग्गज स्पिनर, इन मैचों में आएंगे

चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर आर आश्विन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना चुके अश्विन अब क्लब क्रिकेट में खेलने वाले हैं जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं। अश्विन ने टीएनसीए प्रथम श्रेणी सेमीफाइनल और फाइनल में एमआरसी ए के लिए खेलने का फैसला किया।

भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य अश्विन इंग्लैंड के दौरे पर रवाना होने से पहले अपने आप को और बेहतर बनाना चाहते हैं। व्यस्त आइपीएल सत्र के बाद रविचंद्रन अश्विन क्लब टीम के लिए खेलने की तैयारी में जुटे हैं। भारत के इस अनुभवी स्पिनर का कहना है कि एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले लाल गेंद के क्रिकेट में खुद को ढालने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया।

भारतीय टीम 15 जून को इंग्लैंड रवाना होगी जहां एडबस्टन में लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। अश्विन ने टीएनसीए प्रथम श्रेणी सेमीफाइनल और फाइनल में एमआरसी ए के लिए खेलने का फैसला किया। आइपीएल में वह राजस्थान रायल्स टीम में थे जो फाइनल तक पहुंची थी।

उन्होंने कहा, 'प्रथम श्रेणी मैच खेलने का मकसद टी-20 से लाल गेंद के प्रारूप में ढलना है। यह सब कार्यभार प्रबंधन की बात है। उम्र और अनुभव के साथ आप चतुर होते जाते हैं। मैं वही करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं अपने खेल का मजा ले रहा हूं और इंग्लैंड में भी वही करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मैं बल्ले और गेंद से योगदान दे सकता हूं। मैं अपनी फिटनेस पुख्ता रखना चाहता हूं।'

हाल ही में भारत के लिए सर्वोच्च विकेट लेने वाले अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद दूसरे गेंदबाज (442) बने अश्विन ने कहा, 'मैंने अपने खेल पर बहुत मेहनत की है और मैं बहुत सोचता हूं। मैं अपने खेल से खुश हूं और बहुत आगे के लक्ष्य नहीं बनाता।'