तेज होगी अतीक-अशरफ मर्डर केस की जांच, टीम में 2 नए सदस्य शामिल, प्रयागराज पहुंचा आयोग
Atiq-Ashraf Murder case
Atiq-Ashraf Murder case: यूपी के माफिया-डॉन अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी के दौरान हुई हत्या के मामले में गठित न्यायिक आयोग के सदस्य दोबारा प्रयागराज पहुंचे.
प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में न्यायिक आयोग की टीम ने दोबारा जांच की. बता दें कि मेडिकल जांच के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाते वक्त ही अतीक और अशरफ की हत्या हुई थी.
शुक्रवार को न्यायिक आयोग की टीम के साथ मोतीलाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की टेक्निकल टीम भी थी. MLNIIT की टेक्निकल टीम से अस्पताल में क्राइम सीन की मैपिंग करवाई गई है.
5 सदस्यीय आयोग में रिटायर्ड जस्टिस एके त्रिपाठी, पूर्व डीजी सुबेश कुमार सिंह के साथ बृजेश कुमार सोनी भी थे. अतीक और अशरफ की हत्या के बाद यूपी सरकार ने न्यायिक आयोग गठन किया था.
2 महीने में न्यायिक आयोग को अपनी रिपोर्ट देनी है. इससे पहले 20 अप्रैल को भी आयोग ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था. वहीं उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद, उसके बेटे और पत्नी शाइस्ता की भूमिका को लेकर नए नए खुलासे हो रहे हैं.
शाइस्ता को थी पूरी जानकारी (Shaista had complete information)
अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कई राज पुलिस के सामने खोले हैं. हनीफ ने पुलिस को बताया कि उमेश की हत्या के बारे में अतीक, शाइस्ता, असद समेत जेल में बंद अतीक के दोनों बेटों अली और उमर को भी पूरी जानकारी थी.
हनीफ ने पुलिस से कहा, उमेश पाल हत्याकांड के बारे में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन हर राज जानती थी. वह हर एक मीटिंग में शामिल होती थी. पुलिस ने हनीफ से पहले राउंड की पूछताछ का इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी तैयार किया है.
वहीं, पुलिस को खान सौलत के आईफोन की गैलरी से उमेश पाल की तस्वीरें भी मिली हैं जो कि हत्याकांड से पहले उसने असद को भेजी थीं. इसके अलावा, खुद को सरकारी गवाह बनाने के लिए खान सौलत ने उमेश पाल हत्याकांड और अतीक अहमद के परिवार में मनमुटाव के कई राज भी पुलिस को बताए हैं.
हनीफ से 12 घंटे पूछताछ (Hanif questioned for 12 hours)
इससे पहले प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने खान सौलत हनीफ से 12 घंटे तक पूछताछ की थी. अतीक अहमद के वकील की पुलिस हिरासत प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने दी थी. कोर्ट ने आदेश दिया था कि जब हनीफ से पूछताछ की जाएगी तो उसके वकील भी 10 मीटर के दायरे में मौजूद रहेंगे.
यह पढ़ें:
यूपी में 15 साल की लड़की को अगवा कर तीन नाबालिगों ने किया गैंगरेप
गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने किया ढेर, देखें कैसे हुई मुठभेड़
सपा को झटका, 6 बार के विधायक व पूर्व मंत्री निकाय चुनाव के पहले BJP में शामिल