हाथरस मामले में पुलिस की भूमिका की जांच कर साक्ष्य मुख्यालय भेजे : सीबीआई
हाथरस मामले में पुलिस की भूमिका की जांच कर साक्ष्य मुख्यालय भेजे : सीबीआई
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खडपीठ में सोमवार को सुनवाई के दौरान सीबीआई ने बताया कि हाथरस केस में पुलिस की भूमिका की जांच कर साक्ष्य मुख्यालय को भेज दिए गए हैं। कोर्ट ने सीबीआइ से पूछा था कि क्या इस मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका की अब भी विवेचना जारी है। सीबीआई के जवाब के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए मंगलवार की तिथि नियत की है।
यह आदेश जस्टिस राजन रॉय व जस्टिस जसप्रीत सिंह की पीठ ने हाथरस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर दर्ज एक पुरानी जनहित याचिका पर पारित किया है। सीबीआई के अधिवक्ता अनुराग कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया कि अन्य पहलुओं पर हुई जांच के सम्बंध में 10-15 दिनों में निर्णय ले लिया जाएगा। कोर्ट ने सीबीआई के अधिवक्ता को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि उक्त रिपोर्ट उचित समय पर सील्ड कवर में दाखिल की जाए।
पिछली सुनवाई के दौरान जनपद न्यायाधीश, हाथरस की रिपोर्ट पर गौर करते हुए पीठ ने कहा था कि मामले में 104 गवाहों में से 28 के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पीठ ने राज्य सरकार को आदेश दिया कि मामले के संबंध में शुरुआत में जिस एसआईटी का गठन किया गया था, उसकी रिपोर्ट भी अगली सुनवाई पर पेश की जाए। उक्तत आदेश के अनुपालन में राज्य सरकार की ओर से सोमवार को एक पूरक शपथ पत्र भी दाखिल किया गया।