रोहतांग पास में वाहनों का उमड़ा सैलाब, 1200 परमिट एक सप्ताह पहले ही हुए बुक
- By Arun --
- Tuesday, 13 Jun, 2023
Inundation of vehicles in Rohtang Pass, 1200 permits booked a week in advance
मनाली:बर्फ से लदे रोहतांग और शिंकुला पास पर्यटकों के लिए बहाल हो गए हैं। पहले दिन रोहतांग पास में 1118 पर्यटक वाहनों ने दस्तक दी। पर्यटक पहली बार जून महीने में 10 से 12 फीट ऊंची स्नो गैलरी देख खासे काफी उत्साहित हुए। सैलानियों को लंबे समय से रोहतांग पास के बहाल होने का इंतजार था। अटल टनल बनने के बाद शिंकुला और बारालाचा पास में पहुंचना आसान हुआ है, लेकिन अभी भी रोहतांग पास ही पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है।
रोहतांग पास में वाहनों की संख्या सीमित है। प्रतिदिन 1200 पर्यटक वाहन ही पास में जा सकते हैं। सभी 1200 परमिट एक सप्ताह पहले ही बुक हो गए थे। साइट दिन में सुबह 10 से शाम को चार बजे तक खुलती है।
शिंकुला और बारालाचा दर्रे में बिना परमिट व रोक टोक के पर्यटक आ जा सकते हैं। रोहतांग पास के बहाल होते ही मनाली के होटलों में एडवांस बुकिंग ने भी रफ्तार पकड़ ली है। आने वाले हफ्ते को लेकर मनाली के होटल एडवांस में बुक होने लगे हैं।
वीकेंड में पर्यटकों को हो सकती है दिक्कत
हालांकि, अभी पर्यटकों को आसानी से कमरे मिल रहे हैं, लेकिन वीकेंड में बिना बुकिंग के आने वाले पर्यटकों को दिक्कत हो सकती है। होलीडे रिजोर्ट के प्रबंधक रोशन ठाकुर, स्नो वैली रिजोर्ट के प्रबंधक विम्पी बक्शी, स्नो फ्लेक्स रिजोर्ट की प्रबन्धक खुशबू कपूर व ग्लेशियर होटल के प्रबंधक किशन राणा का कहना है कि उनके होटल 80 प्रतिशत एडवांस में पैक हो गए हैं।
रोहतांग के खुलते ही एडवांस बुक होने लगे होटल
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि रोहतांग बहाली के बाद एडवांस बुकिंग गति पकड़ेगी और वीकेंड में पर्यटकों का सैलाब उमड़ेगा। दूसरी ओर हिमाचल पर्यटन निगम अब बारालाचा के साथ-साथ शिंकुला के लिए भी लग्जरी बस सेवा जल्द शुरू करेगा। लग्जरी बस सुबह मनाली से चलेगी और शाम को वापस मनाली लौटेगी। बस का किराया प्रति व्यक्ति 1000 रुपये रहेगा।