Gang of Thieves Busted: पंचुकला में अंतरराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, 2 गिरफतार, 17 मोबाइल फ़ोन,1 लैपटॉप, 52 हजार रुपये बरामद

Gang of Thieves Busted: पंचुकला में अंतरराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, 2 गिरफतार, 17 मोबाइल फ़ोन,1 लैपटॉप, 52 हजार रुपये बरामद

Gang of Thieves Busted

Gang of Thieves Busted

--सैर निकलते ही घरो में घुसकर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम ।
--जल्दी सुबह घरो में घुसकर जो भी सामने महंगी चीज आती चाहे, पर्स हो, मोबाइल, घड़ी इत्यादि चोरी करके भाग जाते थे ।

पंचूकला। Gang of Thieves Busted: पंचकूला  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर श्री संदीप खिरवार(Police Commissioner Mr. Sandeep Khirwar) तथा पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार चोरी की वारदातों की रोकथाम(Prevention of theft incidents) हेतु दिनांक 09 नवम्बर को क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह(Inspector Mohindra Singh) व उसकी टीम द्वारा जल्दी सुबह लोगो के घरो में घुसकर(breaking into houses) महगें मोबाइल फोन, पर्स, लैपटॉप, अन्य महंगी चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें वालें आरोपी रमेश राय उर्फ सोनू पुत्र स्व. राजेन्द्र राय उम्र 22 साल वासी जिला मुज्फरनगर बिहार को गिरफ्तार करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था जिस आरोपी नें दिनांक 26.10.2022 को मन्सा देवी क्षेत्र से 

Gang of Thieves Busted

घर के अन्दर घुसकर चोरी की वारदात को अन्जाम

 जिस आरोपी नें दिनांक 26.10.2022 को मन्सा देवी क्षेत्र में सुबर करीब 6 बजे घर के अन्दर घुसकर एप्पल वॉच तथा पर्स (जिसमें 25 हजार रुपये) चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जिस को फुटेज के आधार पर गिरफ्तार करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । आरोपी से पुछताछ करनें उपरान्त आरोपी के पास से करीब 10 मोबाइल 1 लैपटॉप बरामद किया जा चुका है । जिस आरोपी से पुछताछ करनें उपरान्त चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को दिनांक 14 नवम्बर को बिहार से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू उर्फ सन्नी पुत्र बिहारी लाल शाह उम्र 22 वर्ष वासी नवा नंगर निजामत साहिब गंज जिला मुज्फरपुर बिहार के रुप में हुई । जिस आरोपी को पेश अदालत 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिस आरोपी से अभी तक 7 मोबाइल फ़ोन बरामद किए जा चुके है और अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जो अभी तक दोनों आरोपियों से 17 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप तथा 52 हजार रुपये बरामद किए जा चुके है । 

इन्होने कहा

इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्दर सिंह ने बताया कि ये आरोपी ट्राई सिटी पंचकूला , चंडीगढ़, जीरकपुर पंजाब से चोरी की वारदातो को अंजाम देकर यह से मोबाइल फ़ोन इत्यादि बिहार राज्य में जाकर बेच देते थे जिनमे से आरोपी नरेश उर्फ सोनू ने बिहार से 2 मोबाइल फ़ोन रिकवर करवाये है जिन आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है ताकि पंचकूला से की वारदातों को खुलासा किया जा सके दोनों आरोपियों ने मनसा देवी काम्प्लेक्स में घर मे घुसकर एप्पल वाच व पर्स  25 हजार रुपये सहित 26.10.2022 को वारदात को अंजाम दिया था ।