इंटरनेट से नए तरीके से मारी ठगी

इंटरनेट से नए तरीके से मारी ठगी

इंटरनेट से नए तरीके से मारी ठगी

इंटरनेट से नए तरीके से मारी ठगी

डेराबस्सी 

साईबर ठगों की तरफ से नये नये तरीके अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ठगी का नया मामला डेराबस्सी के गाँव बाकरपुर के अंतर्गत पड़ते डेरा जुगती में सामने आया, जहाँ व्यक्ति के साथ एक लाख रुपए की नये तरीके से ठगी की गई। आरोपी ने इन्टरनेट से काल करके उसे अपना रिश्तेदार बताते झाँसे में ले कर एक लाख रुपए अपने खाते में जमा करवा लिए। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
ठगी का शिकार हुए जुझार सिंह ने बताया कि बीती दोपहर उसको एक फ़ोन आया। काल करने वाले ने उसे अपना विदेश (यूके) से रिश्तेदार बताया और उसे पहचानने के लिए कहा, पीडित व्यक्ति की तरफ से बाहर गए अपने रिश्तेदार का नाम बताने पर ठग ने अपने आप को उस का वही रिश्तेदार कह बात करनी शुरू कर दी और झाँसे में लेने के बाद उस ने कहा कि वह उस के खाते में 16 हज़ार यू.के. पौंड जमा करवा रहा है, जो कल तक उस के खाते में आ जाएंगे। जिस के बाद एक फ़र्ज़ी टैक्सट मैसेज बना कर पीड़ित के मोबाइल पर भेज दिया और कहा कि उस के दोस्त को एक लाख रुपए आज अपनी माँ के इलाज के लिए चाहिएं। इस लिए वह जल्दी से जल्दी एक लाख रुपए उस के खाते में जमा करवा दे। 16 हज़ार पौंड यानी 16 लाख रुपए के करीब पैसों की रसीद का वट्टसऐप पर मैसेज देख कर पीडित जुझार सिंह को कुछ संतुष्टि हुई और उस ने ठग की तरफ से बताए व्यक्ति के खाते में एक लाख रुपए जमा करवा दिए। दो दिन बीतने के बाद भी अपने खाते में विदेशी रिश्तेदार की तरफ से जमा करवाए पैसे न आने पर उसे अपने साथ लगी ठगी का बारे एहसास हुआ। इस के बाद उस ने आप बीती बारे पारिवारिक सदस्यों को बताया और पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही