अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस -इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम सैक्टर-5 पंचकुला मंे करवाया जा रहा है योग प्रशिक्षण
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस -इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम सैक्टर-5 पंचकुला मंे करवाया जा रहा है योग प्रशिक्षण
-योग प्रोटोकाल प्रशिक्षण में लगभग 329 लोगों ने लिया भाग
पंचकूला, 14 जून- आजादी के अमृत महोत्त्सव एवं 21 जून को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन, पंचकूला, के सहयोग से 15 जून 2022 तक मंत्रीगण, सासंद, विधायक, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा खेल विभाग के बच्चों एवं जनसाधारण को जिला स्तर पर इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम सैक्टर-5 पंचकुला मंे योग प्रशिक्षण करवाया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री दिलीप मिश्रा ने बताया कि इस योग कैम्प में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल प्रशिक्षण, जिसमें विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं शामिल है जैसे ताडासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, अर्धचक्रासन, मंडुकासन, व्रजासन, सेतूबंधासन, पवनमुक्तासन, भुजंगासन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम आदि।
उन्होंने बताया कि इस योग कैम्प के अंतर्गत यह संदेश दिया गया कि योगा से ही मनुष्य शारीरिक रोगों के अलावा मानसिक समस्यों से भी मुक्ति पा सकता है। योगाभ्यास के दौरान योग साधकों द्वारा योगासन के लिए जरूरी आवश्यकताओं, सावधानियों एवं उपयोगिताओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इस योग शिविर में आयुष विभाग से रितू मितल, योगा विशेषज्ञ, अंजलि, योग शिक्षक तथा सचिन कपूर, योगा शिक्षक तथा पतंजलि योग समीति से सुमन लेखी, पूनम सिन्हा, नीता सूद ने योगा प्रोटोकाल प्रशिक्षण का अभ्यास करवाया।
उन्होंने बताया कि इस कैम्प के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संस्थाआंे ने भाग लिया। जिसमें आयुष विभाग, पुलिस विभाग, खेल विभाग के प्रशिक्षकों व बच्चों, जन संपर्क विभाग, पतंजलि योग समीति, भारतीय योग संस्थान, आरोग्य भारती, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जन साधारण ने बढ चढ कर भाग लिया। इस योग कैम्प के प्रोटोकाल प्रशिक्षण में लगभग 329 लोगों ने भाग लिया।