पंचकूला में सरुचि प्रेजेंट्स इम्पीरियल ग्लिटज़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया।
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

पंचकूला में सरुचि प्रेजेंट्स इम्पीरियल ग्लिटज़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया।

पंचकूला में सरुचि प्रेजेंट्स इम्पीरियल ग्लिटज़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया।

पंचकूला में सरुचि प्रेजेंट्स इम्पीरियल ग्लिटज़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया।

सरुचि दीवान की कंपनी इम्पीरियल ग्लिट्ज़ द्वारा इन्फ़्लुएन्शल वीमेन पर्सनालिटी अवार्ड एवं यूथ एंड किड्स इन्स्पिरेश्नल अवार्ड 2022 एक निजी होटल में आयोजित किया गया | यह फैशन और अवार्ड शो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मनाया गया | ओर्गनाइज़र सरुची दीवान द्वारा अलग-अलग केटेगरी में पूरे भारत से प्रतिष्ठित महिलाओं, पुरुषों, बच्चों और युवाओं को सम्मानित किया गया | श्री पवन बंसल मैनेजिंग डायरेक्टर नुएट्रावेल हेल्थकेयर,  श्री विजेश कुमार देव भूमि एलीट होम,मिसेज पूजा चागटी प्रिंसिपल टाईनि टोट्स इंटरनेशनल स्कूल श्री मुक्तसर साहिब, श्री सुशील राणा बतौर चीफ गेस्ट और मॉडल एवं एक्टर मि.संसार संधू बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट मौजूद रहे | सरूचि दीवान द्वारा आज समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया | मोश एप ने अपनी एप के यूनिक फीचर बताते हुए युवाओं को बढ़ावा दिया | शो की शुरुआत मिसेज मनीषा ने पंजाबी सभ्याचार को बढ़ावा देते हुए की | वहीँ दूसरी ओर अंश ने अपने डांस परफॉरमेंस से सबका दिल जीता | पुरस्कृत महिलाओं और युवाओं में मिसेज हनी वर्मा, रुबीना सिल्वानिया, गीता शर्मा, सोनी संधू, डॉ. सृष्टि ठाकुर, निधि शर्मा, चेतना बाली, हरसिमरन कौर, स्वाति ग्रोवर, कृष्णा गुप्ता, मनीषा, इन्दरजीत कौर, सरोज हंस, पूजा चागती, अर्चना राव, डॉ. मीनल बुद्धिराजा, सुरिन्दर कौर, सुमन, सुरभि खुल्लर, पारुल बन्सल, सुशील राणा, सौहित्य बब्बर, हसरत ग्रोवर, गगनदीप, सक्षम, अंश, जसदीप सिंह, , पवन बंसल, अनिल लाकरा, प्रिंस मिन्हास, कपिल नागपाल, खुशबू नेब, राज कैम, सोनिया बाजवा, मंदीप कौर, एंजल, दीपंशी, रौशनी गौतम और आल्या रहे |
              जीरकपुर की मिसेज़ युरेशिया यूनिवर्स सुरूचि दीवान सौंदर्य और फैशन की दुनिया में एक दूरदर्शी और नई दुनिया की बिजनेस महिला हैं। उनकी कंपनी नए व अनोखे सोंदर्य पेजेंट का आयोजन करती है जो हमारे समय के बेहतरीन फैशन को दर्शाती हैं | सुरुचि दीवान की टीम इम्पीरियल ग्लिट्ज दिन-प्रतिदिन बुलंदियों को छूते हुए युवाओं को मंच और औरतों को प्रोत्साहित करते हुए तरक्की की ओर बढ़ते जा रहे हैं | सुरुचि दीवान ने सम्पूर्ण मीडिया, हेल्थ पार्टनर में नुएट्रावेल हेल्थकेयर ,मोश अप से अमन,अभिषेक , रंजीत और अन्य डायरेक्टर्स, राज कैम, देवभूमि एलीट होम्स, टाइनी-टोट्स इंटरनेशनल स्कूल व उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया |