इंटरनेशनल पॉप सिंगर निवान चंदन शर्मा, समाजसेवी जतिन राठी और पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल
इंटरनेशनल पॉप सिंगर निवान चंदन शर्मा, समाजसेवी जतिन राठी और पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी
हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई से जनता त्रस्त : डॉ. सुशील गुप्ता
अरविंद केजरीवाल की नीतियों पर बदलाव चाहती है प्रदेश की जनता : डॉ. सुशील गुप्ता
सोनाली फोगाट हत्याकांड में क्यों देरी से हुई सीबीआई जांच की घोषणा : अनुराग ढांडा
सुधीर और सुखविंदर केवल मोहरे, असली साजिशकर्ता को करें बेनकाब : अनुराग ढांडा
आखिर किसे बचाने की कोशिश कर रही है बीजेपी सरकार : अनुराग ढांडा
दिल्ली/ हरियाणा, 12 सितंबर
हरियाणा में आम आदमी पार्टी का परिवार प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। रोजाना सैंकड़ों की संख्या में लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। बीजेपी की शिक्षा और स्वास्थ्य विरोधी नीतियों के कारण लोग आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को प्रदेश के जाने माने पॉप सिंगर निवान एवं समाजसेवी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता, वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा की मौजूदगी में पॉप सिंगर चंदन शर्मा उर्फ निवान और समाजसेवी एवं व्यापारी जतिन राठी और पूर्व सरपंच सीसर खास विजेंद्र आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने बताया कि पॉप सिंगर निवान 10 से ज्यादा देशों में सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं। समाजसेवा के कार्यों में ख्याति प्राप्त है। वहीं जतिन राठी रोहतक और महम में व्यापारी और समाजसेवी हैं। समाजसेवा के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते हैं। वहीं विजेंद्र सिंह सीसर खास गांव के पूर्व सरपंच हैं। इन्हें केवल 23 साल की उम्र में सरपंच पद की जिम्मेदारी मिल गई थी।
वहीं वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने सोनाली फोगाट हत्याकांड में खट्टर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार है, गोवा में भी और केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर किसको बचाने के लिए सीबीआई जांच का आदेश इतनी देर से लिया गया है। उन्होंने है कि सीबीआई जांच का आदेश पहले भी दिया जा सकता था। इसके साथ जो आरोपी गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं,अनुराग ढांडा ने कहा वे तो केवल मोहरे हैं। आखिर खट्टर सरकार ने किसे बचाने के लिए इतनी देर से सीबीआई जांच का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट का परिवार पहले दिन से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहा था। अगर अब भी इस राजनेतिक साजिश की जांच सही से की जाती है तो सीबीआई असली षड्यंत्रकारियों को बेनकाब करने का काम करे।