आज से शुरू होगा भगवान रघुवीर जी को मिंजर अर्पित कर अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला; राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल विधिवत तरीके से मेले का करेंगे शुभारंभ
- By Arun --
- Sunday, 23 Jul, 2023
International Minjar fair will start from today by offering Minjar to Lord Raghuveer, Governor Shiv
चंबा:अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2023 का रविवार को भगवान रघुवीर को मिंजर अर्पित करने की रस्म के साथ ही आगाज हो जाएगा। ऐतिहासिक चौगान में ध्वजारोहण की रस्म अदायगी के साथ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल विधिवत तरीके से मेले का शुभारंभ करेंगे। राज्यपाल मिंजर मेला के दौरान सजे विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टाल का अवलोकन करने के बाद खेलकूद गतिविधियों का शुभारंभ भी करेंगे…
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला को लेकर शहर के सुरक्षा घेरे को कड़ा करते हुए तमाम एंट्री प्वाइंट व चौगान में पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है। शनिवार को शहर के तमाम एंट्री प्वाइंट पर स्थापित अस्थाई नाकों के बाद ही वाहन को शहर में प्रवेश करने की इजाजत दी गई। इसके साथ ही चौगान के इर्द-गिर्द भी पुलिस व होमगार्ड जवानों की तैनाती कर गश्त तेज कर दी गई है। शहर में होने वाले हरेक गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरे की तीसरी आंख द्वारा भी नजर रखी जा रही है।
मिंजर मेले के दौरान पुलिस विभाग ने सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए करीब सवा पांच सौ पुलिस व होमगार्ड जवानों की तैनाती की है। पुलिस ने टीबी वार्ड, हरदासपुरा चौक व सुल्तानपुर के पास शहर के प्रवेश द्वारों पर अस्थाई नाके लगाकर पुलिस जवानों की तैनाती सुनिश्चित की है। नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों को हरेक वाहन की गहन जांच पड़ताल के बाद एंट्री देने के निर्देश जारी किए हैं।
शनिवार को पुलिस के आला अधिकारियों ने भी स्वयं चौगान पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस व होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी के दौरान मुस्तैद रहकर हरेक गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया है। रविवार से चौगान में लोगों की मदद हेतु पुलिस का अस्थाई कंट्रोल रूम भी काम करना आरंभ कर देगा।
उधर, एसपी चंबा डा. अभिषेक यादव ने बताया कि मिंजर मेले के मददेनजर जिला व शहर के सुरक्षा घेरे को मजबूत कर दिया गया है। मेले के दौरान कानून व सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए 450 के करीब पुलिस व होमगार्ड जवान अपनी सेवाएं देेंगें।