ट्यूशन टीचर को लेकर इंटर का छात्र फरार, तीन पर केस
Students Absconded with Tuition Teacher
मुरादाबाद : Students Absconded with Tuition Teacher: 12 वीं कक्षा में पढ़ रहे दो छात्र ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका(tuition teacher) को बाइक में बिठाकर फरार हो गए। दोनों छात्र ट्यूशन पढ़ने के लिए शिक्षिका के घर जाते थे। दो दिन पहले छात्र ट्यूशन पढ़ने के लिए(to study tuition) गए थे। इस दौरान छात्रों ने शिक्षिका को बाहर बुलाकर बाइक में बिठाकर फरार हो गए। स्वजन पहले खोजने का प्रयास करते रहे।
युवती के नहीं मिलने पर सोमवार को थाने में तहरीर देकर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज(FIR) कराई है। डिलारी थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है। मामला दो अलग-अलग समुदाय का होने के कारण गांव में तनाव का माहौल है।
डिलारी थाना क्षेत्र में ठाकुरद्वारा बार्डर के पास स्थित गांव निवासी युवती बीए फाइनल की छात्रा है। पिता दरी बनाकर फेरी लगाकर बेचने का काम करते हैं। बार्डर के दूसरी ओर ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र निवासी इंटर के दो छात्र ट्यूशन पढ़ने के लिए युवती के घर आते थे। बीते चार माह से युवती उन्हें ट्यूशन पढ़ा रही थी। इसी दौरान इंटर के छात्र के साथ ही युवती का प्रेम-प्रसंग हो गया।
युवती विशेष धर्म संप्रदाय से है। आरोप है कि शनिवार को दोनो छात्र ट्यूशन पढ़ने के लिए युवती के घर गए थे। इसी दौरान युवती छात्राें के साथ बाइक में बैठकर चली गई। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने युवती का पता लगाने का प्रयास किया,लेकिन कोई पता नहीं चला।
इसके बाद युवती के पिता ने डिलारी थाने जाकर दोनों छात्रों के साथ ही उनके पिता जगदीश के खिलाफ तहरीर दी। डिलारी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर तीन आरोपितों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है। युवती की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही युवती को बरामद किया जाएगा।
यह पढ़ें:
यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 12 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, 7 डीएसपी भी बदले गए, देखें पूरी लिस्ट
नोएडा में चलती कार में लगी आग: चालक ने किसी तरह बचाई अपनी जान, दो दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू