Inter-State Pharma Drug Cartel busted by Punjab Police
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

पंजाब पुलिस द्वारा अंतर-राज्यीय फार्मा ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश; दो जेल कैदियों समेत चार व्यक्ति 5.31 लाख फार्मा ओपीओयड्ज़ के साथ गिरफ्तार

Inter-State Pharma Drug Cartel busted by Punjab Police

Inter-State Pharma Drug Cartel busted by Punjab Police

Inter-State Pharma Drug Cartel busted by Punjab Police- मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध शुरु की गई मुहिम के हिस्से के तौर पर फ़तेहगढ़ साहिब पुलिस ने जेल से चल रहे अंतर-राज्यीय फार्मास्यूटीकल ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए दो जेल कैदियों और एक सप्लायर समेत चार व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया और उनके कब्ज़े से 5.31 लाख फार्मा ओपीओयड्ज़ बरामद किए हैं।  

गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सन्नी कुमार निवासी लुधियाना और रणजीत सिंह उर्फ रिंकू निवासी लुधियाना के रूप में हुई है, जबकि ईशान गुप्ता और रवि कुमार को केंद्रीय जेल लुधियाना से प्रोडक्शन वॉरंट पर लाया गया था।  

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डीआईजी रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि फ़तेहगढ़ पुलिस ने 23 जनवरी 2023 को विशेष नाकाबंदी के दौरान सन्नी कुमार को काबू करके उसके कब्ज़े से 19,590 नशीलियें गोलियाँ बरामद की थीं।  

एसएसपी फ़तेहगढ़ साहिब डॉ. रवजोत गरेवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान मुलजि़म ने खुलासा किया कि वह ईशान गुप्ता और रवि कुमार के निर्देशों पर ग्राहकों को नशीली गोलियाँ सप्लाई करता था, जोकि केंद्रीय जेल लुधियाना से मोबाइल फ़ोन के द्वारा उससे संपर्क करते थे। इस सम्बन्धी लुधियाना में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि मुलजि़म द्वारा किए गए खुलासे के उपरांत पुलिस ने दोनों मुलजि़मों को प्रोडक्शन वॉरंट पर लाया गया। पुलिस ने उनके पास से एक सैमसंग गुरू मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया, जिसका प्रयोग वह जेल में कर रहे थे।  

डीआईजी ने बताया कि दोनों मुलजि़मों ने खुलासा किया है कि उन्होंने रणजीत रिंकू के द्वारा सन्नी को फार्मा ड्रग सप्लाई करवाई थी और पुलिस द्वारा शनिवार को उसे भी गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि मुलजि़म रणजीत रिंकू द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों ने लुधियाना में उसके द्वारा बताए गए स्थानों से लोमोटिल की 3.60 लाख गोलियाँ और ट्रामाडोल की 1.51 लाख गोलियाँ बरामद कीं।  

एसएसपी फ़तेहगढ़ साहिब ने बताया कि उन्होंने मुलजि़म रणजीत रिंकू का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है और मुख्य सप्लायर का पता लगाने के लिए और पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और बरामदगी होने की उम्मीद है।  

जि़क्रयोग्य है कि इस सम्बन्धी एफआईआर नं. 15 तारीख़ 23.1.2023 को थाना गोबिन्दगढ़, फ़तेहगढ़ साहिब में एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 22सी और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया।  

बताने योग्य है कि फ़तेहगढ़ साहिब पुलिस द्वारा यह कार्यवाही पंजाब में फार्मास्यूटीकल ओपीओयड्ज़ की सप्लाई चेन और गठजोड़ को तोडऩे की कोशिश में लगातार कार्यवाहियों का हिस्सा है।

 

यह पढ़ें- Punjab: राज्य के 1294 स्कूलों में नए क्लासरूम बनाने के लिए 130.75 करोड़ रुपए की रकम मंज़ूर: हरजोत सिंह बैंस