पुलिस अधिकारियों को सभी एफआईआर का जल्द निपटान करने के निर्देश-गृह मंत्री

पुलिस अधिकारियों को सभी एफआईआर का जल्द निपटान करने के निर्देश-गृह मंत्री

पुलिस अधिकारियों को सभी एफआईआर का जल्द निपटान करने के निर्देश-गृह मंत्री

पुलिस अधिकारियों को सभी एफआईआर का जल्द निपटान करने के निर्देश-गृह मंत्री

जिनसे अवैध ड्रग्स पकड़ी जाए उनकी प्रॉपर्टी को जब्त करने के निर्देश

"कोई भी एफआईआर. अब हरियाणा में दर्ज होगी तो उनकी टेबल पर आएगी-विज

चंडीगढ़, 30 अप्रैल- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि  पुलिस अधिकारियों को सभी एफआईआर का जल्द निपटान करने के निर्देश दिए गए हैं । अफीम, गांजा, चरस, सट्टा, जुआ जैसे नशीले पदार्थों के कारोबार पर नकेल डालने के लिए कहा गया है क्योंकि क्राइम को यही जन्म देते हैं ।  ऐसे ही जिन लोगों से अवैध ड्रग्स पकड़ी जाए उनकी प्रॉपर्टी को जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं । अभी हाल ही में अंबाला में ऐसी गतिविधियों में संलिप्त एक व्यक्ति की एक एकड में बनी बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाकर उसे धराशाई किया गया है ।

श्री विज आज फरीदाबाद में पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस में सुधार के संबंध में आज उन्होंने फरीदाबाद में बैठक ली और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि "कोई भी एफआईआर. अब हरियाणा में दर्ज होगी तो उनकी टेबल पर आएगी। इसके लिए एक पोर्टल बनाया गया और उसमें जिम्मेवारी तय की गई है कि 10 दिन के अंदर एसएचओ बताएगा कि अमुक एफआईआर पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है,15 दिन में डीएसपी, 30 दिन में एएसपी, 45 दिन में एसपी, 60 दिन में आईजी एक्सप्लेन करेगा कि कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, उसके बाद मैं देख लूंगा कि कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है उसके मुताबिक सजा तय की जाएगी"