Instructions to Group-D employees to fill complete details on HRMS

Haryana : गु्रप-डी कर्मचारियों को एचआरएमएस पर पूर्ण विवरण भरने के निर्देश

Arth-Parkash

Instructions to Group-D employees to fill complete details on HRMS

Instructions to Group-D employees to fill complete details on HRMS : चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की विज्ञप्ति संख्या 04/2018 के तहत नियुक्त हुए ग्रुप-डी(कॉमन कैडर) कर्मचारियों को अपना-अपना पूर्ण डाटा एचआरएमएस पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मानव संसाधन विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त विज्ञप्ति संख्या के तहत नियुक्त सभी कर्मचारी नोटिस जारी होने के एक सप्ताह के अंदर-अंदर एचआरएमएस पोर्टल पर पूर्ण डाटा जैसे कर्मचारी का नाम, उसकी आईडी/यूनिक कोड, माता-पिता का नाम,जन्म तिथि, लिंग, दिव्यांग(हां/ना), दिव्यांगता प्रकार, वैवाहिक स्थिति, मोबाइल नंबर, ईमेल, स्थायी पता, पत्र-व्यवहार पता, वर्तमान पद/पोस्ट, वर्तमान विभाग, ज्वाइनिंग तिथि, बच्चे(हां/ना), क्या जीवनसाथी मिलिटरी/पैरा-मिलिटरी में है (हां/ना),क्या जीवनसाथी किसी विभाग/बोर्ड/भारत सरकार/राज्य सरकार के अधीन निगम (हां/ना)में काम करते हैं, आदि सारा विवरण एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड करवाना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्देश दिए हैं कि यह सारा विवरण उक्त सभी कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालय के एचआरएमएस से संबंधित अधिकारी या कर्मचारी द्वारा अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभागों के कार्यालयों में कार्यरत चेकर/मेकर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी ग्रुप-डी के कर्मचारियों का पूर्ण विवरण एचआरएमएस पोर्टल पर दर्ज हो गया है।

 

ये भी पढ़ें ....

सीएम के साथ वार्ता के बाद सरपंच आश्वस्त: सरपंचों ने सरकार के समक्ष ई-टेंडरिंग सहित 14 मांगें रखी, पढ़ें क्या है डिमांड

ये भी पढ़ें ....

हरियाणा में कई सीनियर IAS अफसरों को री-डेजिग्नेट किया गया; मुख्य सचिव संजीव कौशल सहित सेक्रेटरी रैंक के अफसर शामिल, ये रही पूरी लिस्ट