इस फीचर की मदद से अब कर सकते है Instagram पर रील्स डाउनलोड, भारत नहीं, पहले अमेरिका में होगा इस्तेमाल
- By Sheena --
- Monday, 26 Jun, 2023
Instagram To Soon Let Users Download Reels
Instagram To Soon Let Users Download Reels : क्योंकि आजकल हर कोई रील्स वीडियो का दीवाना बना हुआ और कही भी वीडियो बनाने लग जाता है। रील्स वीडियो को भी 2020 में अगस्त लाया गया था। ये फीचर भी टिकटॉक का बाद Interduced किया गया था पर किसे पता था की ये रील्स वीडियो फीचर इतना फेमस हो जाएगा। अब लंबे इंतजार के बाद, इंस्टाग्राम पर रील्स डाउनलोड करने भी आसान बनने जा रहा है। जी हां, शॉर्ट वीडियो और इमेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अमेरिका में रील्स डाउनलोड फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप को यूज किए बिना रील्स डाउनलोड कर पाएंगे। इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर लिखा,'अमेरिका में हम पब्लिक अकाउंट के जरिए शेयर किए गए रील्स को आपके कैमरा रोल में डाउनलोड करने का फीचर रोलआउट कर रहे हैं।'
क्या कोई दूसरा आपके Google Account कर रहा है इस्तेमाल, देखें कैसे करें पता ?
रील्स डिसेबल
एडम मोसेरी ने बताया है कि प्राइवेट अकाउंट के जरिए शेयर किए गए रील्स को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। वहीं, पब्लिक अकाउंट वाले यूजर्स रील्स डाउनलोड करने के फीचर को अकाउंट सेटिंग से ऑफ कर सकते हैं, जिससे रील्स डाउनलोड ऑप्शन डिसेबल हो जाएगा।
इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करने की प्रोसेस
.रील्स इंस्टाग्राम करने के लिए सबसे पहले उस रील को ओपन करें जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं।
.इसके बाद ऐप के राइट साइड में मौजूद शेयर आइकन पर टैप करें।
.अब कॉपी लिंक ऑप्शन के बगल में डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करके रील्स डाउनलोड कर सकते हैं।
भारतीयों को अभी इस फीचर के लिए इंतजार करना होगा
भारतीयों को अभी इंस्टाग्राम के रील्स डाउनलोड फीचर के लिए इंतजार करना होगा। अभी यह फीचर केवल अमेरिका में रोलआउट हुआ है। भारत सहित दूसरे देशों में यह फीचर कब रोलआउट होगा इसके बारे में अभी ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी भारत सहित दूसरे देशों में जल्द ही यह फीचर रोलआउट करेगी।