हरियाणा गाँधी बाबू मूलचन्द जैन द्वारा प्रेरित

Inspired by Haryana Gandhi Babu Moolchand Jain
संजीवनी स्किल डिवेलपमेन्ट सेंटर, सलारगंज गेट, पानीपत
Inspired by Haryana Gandhi Babu Moolchand Jain: हरियाणा गाँधी बाबू मूलचन्द जैन से प्रेरित, संजीवनी स्किल डिवेलपमेन्ट सेंटर, पानीपत में कंप्युटर, ब्यूटिशन और सिलाई तीनों स्किल्स के फर्स्ट बैच के स्टूडेंट्स को आज मुख्य अतिथि, समाज-सेविका और माता सीता रानी फॅमिली काउंसलिंग सेंटर, पानीपत की अध्यक्षा- श्रीमती कृष्ण कांता और इस सेंटर के दोनों डायरेक्टर डॉ सुशील जैन और डॉ स्वतंत्र जैन द्वारा प्रदान किए गए| श्रीमती कृष्ण- कांता consumer कोर्ट की मेम्बर, बाल-कल्याण व महिला विभाग, पानीपत की अध्यक्ष तथा लीगल सेल की सदस्य भी रह चुकी हैं:
डॉ स्वतंत्र जैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वाली बेटियों व महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से अपने महान पिता, हरियाणा के गाँधी व गरीबों के मसीहा बाबू मूलचन्द जैन से प्रेरित होकर डॉ सुशील जैन और उन्होंने इस सेंटर की शुरुआत की थी| यहाँ सभी स्किल्स बिल्कुल फ्री सिखाई जाती हैं और इसके साथ-साथ पर्सनैलिटी डिवेलपमेन्ट स्किल्स भी हर सप्ताह कराई जाती हैं| इनका पहला बैच गत फ़रवरी-मार्च (2024) में आरंभ हुआ था| कंप्युटर के बेसिक कोर्स के लिए “सर्बत दा भला, पटियाला”, और सिलाई तथा ब्यूटिशन कोर्स के लिए Tapan Rehabilitation Centre, Nilokheri से affiliate ये तीनों स्किल्स के सर्टिफिकेट वितरण किए गए| डॉ स्वतंत्र जैन ने स्टूडेंट्स को आशीर्वाद और बधाई देते हुए कहा, “हमने आपको हर स्किल की बेसिक ट्रैनिंग दी है, लेकिन इसको अपनी रचनात्मकता, कल्पना, और innovative स्किल्स के साथ निखारना आपका कार्य है। बच्चों की डिमांड पर इस नए 2nd बैच से accounts/Tally व फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स भी इस बैच से शुरू कर दिया है|
श्री मति कृष्ण-कांता ने आयोजकों का धन्यवाद करते हुए तीनों स्किल्स के बच्चों को आशीर्वाद तथा बधाई देते हुए कहा कि वे सोभाग्यशाली हैं कि उन्हें इस आदर्श स्किल सेंटर से जुड़कर अपना भाग्य उदय करने का सुअवसर प्राप्त हुआ| अब उन्हें इन स्किल्स का भरपूर फायदा उठाते हुए खुद को आत्म-निर्भर बनाने के साथ-साथ औरों को भी सिखाना है ताकि ये स्किल्स प्रदान करने का सिलसिला पूरे पानीपत में चलता रहे|
सिलाई स्किल की रेखा व राधिका ने सेंटर और सभी टीचर्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे धन्य हैं, जो उन्हें इस सेंटर से फ्री स्किल्स सीखने का अवसर ही नहीं मिला, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी को भी निखारने और विकसित करने के लिए डॉ स्वतंत्र जैन समय-समय पर मार्ग-दर्शन देती रही|
इस अवसर पर संजीवनी सेंटर की डॉ सुशील जैन और डॉ स्वतंत्र जैन तथा मुख्य अतिथि के अलावा सेंटर की सभी teachers- निशा, रजनी, शशी, पूजा और स्टूडेंट्स उपस्थित रहे|
डॉ स्वतंत्र जैन