22 साल से होली पर मायके नहीं गई पत्नी... इसलिए बहुत नाराज है... इंस्पेक्टर का छुट्टी के लिए पत्र वायरल
Farrukhabad Viral Leave Application
Farrukhabad Viral Leave Application: पुलिस इंस्पेक्टर पति की नौकरी के चलते शादी के 22 साल बीते जाने पर पत्नी होली पर अपने मायके नहीं जा सकी. इस साल उसने जिद पकड़ ली कि होली पर मायके जाना है और साथ ही अपने इंस्पेक्टर पति से साथ चलने की जिद की. पत्नी की जिद के आगे बेबस इंस्पेक्टर ने एसपी से 10 दिन की छुट्टी मांगी. एसपी ने 10 दिन तो नहीं, लेकिन 5 दिन की छुट्टी भी दे दी.
मगर, अब इंस्पेक्टर का एसपी को छुट्टी के लिए दिया प्रार्थना पत्र तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्योंकि, इंस्पेक्टर ने छुट्टी के लिए जो वजह बताई है, वह बहुत ही अलग है. इंस्पेक्टर के साथी पुलिसकर्मी भी इस वजह को सबसे अलग बता रहे हैं. मामला यूपी के फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ का है.
इंस्पेक्टर का एसपी को दिया गया प्रार्थना पत्र / Inspector's application given to SP
जानकारी के मुताबिक, फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार रिट सेल का कार्य देख रहे हैं. अशोक कुमार ने होली पर छुट्टी दिए जाने प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा को दिया था. उन्होंने 10 दिन की छुट्टी मांगी थी, लेकिन एसपी ने उन्हें पांच दिन की छुट्टी दी. अब उनका एसपी को छुट्टी के लिए दिया प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पत्नी की जिद है होली पर साथ चलें / Wife insists to go together on Holi
प्रार्थना पत्र में पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने लिखा, ''प्रार्थी (अशोक कुमार) की शादी को 22 साल हो गए हैं. इन 22 वर्षों में प्रार्थी की पत्नी होली पर मायके नहीं जा पाई है. इस कारण से पत्नी बेहद नाराज है और इस वर्ष होली पर पत्नी अपने मायके जाने और मुझे भी साथ चलने की जिद कर रही है. इस कारण से प्रार्थी को होली पर अवकाश की अत्यंत आवश्यकता है. 10 दिन का अवकाश दिए जाने की कृपा करें.''
5 दिन की मिली छुट्टी / 5 days leave
प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार को 5 दिन का अवकाश दिया है. वहीं, पुलिस इंस्पेक्टर का छुट्टी का प्रार्थना पत्र अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं विभागीय कर्मचारी भी पुलिसकर्मी के छुट्टी की एप्लीकेशन को सबसे अलग बता रहे हैं.
यह पढ़ें:
सबूत, जांच और कोर्ट का फैसला... जानिए, आखिर कैसे छूट गए हाथरस कांड के ये तीन आरोपी
पेड़ से लटका मिला टीचर का शव, 3 दिन पहले घर से स्कूल जा रहा था; हो गया लापता