इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को सफलता, पुलिस ने कमानीदार चाकू रखने के मामले में आरोपी पेंटर को किया काबू

इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को सफलता, पुलिस ने कमानीदार चाकू रखने के मामले में आरोपी पेंटर को किया काबू

Inspector Rajeev Kumar's team got Success

Inspector Rajeev Kumar's team got Success

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ तीन एक्साइज एक्ट और तीन अलग अलग मामले दर्ज पाए गए।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Inspector Rajeev Kumar's team got Success: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते एरिया में पेट्रोलिंग और जगह जगह नाके लगा कर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है। पुलिस आए दिन आरोपियों की धरपकड़ कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है। चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम के एएसआई सेवा सिंह और अन्य पुलिस कर्मी वीरवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे। समय करीब दोपहर साढ़े 12 बजे का होगा।जब पुलिस 3बीआरडी मोड़ राम दरबार फेज एक के पास पहुंची तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति कमानीदार चाकू ले कर घूम रहा है। जब पुलिस आरोपी तक पहुंची तो पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी के कब्जे से एक कमानीदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत मामले में आर्म्स एक्ट के तहत कारवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस जिला अदालत में पेश करेगी।पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी पेंटर का काम करता है। और इसके खिलाफ तीन मामले एक्साइज एक्ट और तीन अलग अलग मामले दर्ज पाए गए हैं। वही थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि एरिया में अगर किसी ने भी जुआ,सट्टा,शराब की तस्करी,और किसी भी अन्य आपराधिक वारदात और खासतौर पर नशीले पदार्थ की सप्लाई की तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। और पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। इससे पहले भी थाना 31 पुलिस ने घरों में चोरिया, वाहन चोरी, स्नेचिंग/लूटमार, शराब की तस्करी, जुआ सट्टा और नशे की सप्लाई करने वालों और अन्य कई मामलो को सुलझा चुकी है।