इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को बड़ी सफलता।
Inspector Rajeev Kumar's team got a big success
पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी के मामले में आरोपी को किया काबू।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 4 दो पहिया वाहन बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Inspector Rajeev Kumar's team got a big success: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो पहिया वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान खुडा लाहौर के रहने वाले कुलदीप के रूप में हुई है।पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से अलग अलग जगहों से चोरी किए गए कुल 4 दो पहिया वाहन बरामद किए है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि थाना 31 पुलिस की टीम को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि एरिया से दो पहिया वाहन चोरी करने वाला आरोपी सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी मंजीत सिंह के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने तीन और अन्य वाहन बरामद किए। जिसमें एक वाहन बिना नंबर प्लेट का भी है। बता दे कि थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि अगर एरिया में किसी ने भी अपराधिक वारदात या फिर नशीले पदार्थों की सप्लाई की तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सकल कुमार ने पुलिस को बताया किसी अज्ञात ने 14 जुलाई 2024 से 20 जुलाई 2024 के बीच हल्लोमाजरा से दो पहिया वाहन चोरी हो गया था। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ करवाई की थी।