इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी कामयाबी

इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी कामयाबी

Inspector Rajeev Kumar's team again got a big success

Inspector Rajeev Kumar's team again got a big success

पुलिस ने अलग अलग दो मामलो में हत्या के प्रयास और स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियो को किया काबू।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Inspector Rajeev Kumar's team again got a big success: यूटी पुलिस की साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस ने एक बार फिर एक बडी कामयाबी हासिल करते हुए। अलग अलग दो मामलो में हत्या के प्रयास और मोबाइल फोन स्नैचिंग के मामले में अलग अलग दो आरोपियों को हिरासत मे लिया है। हत्या के प्रयास के मामले में पकड़े गए आरोपी की पहचान हल्लो माजरा के रहने वाले 22 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को मामले में पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने मामले में और भी कई अहम जानकारिया हासिल करनी है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि हत्या के प्रयास के मामले का आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।

क्या था मामला

जानकारी के मुताबिक हल्लो माजरा के रहने वाले 28 वर्षीय हरनेक सिंह ने पुलिस को बताया कि 2 नवंबर को जब वह हल्लो माजरा के सरकारी स्कूल में हो रह जगराते में शामिल होने के बाद वापस अपने घर आ रहा था तो समय करीब रात 11:00 बजे का था।

 रास्ते में खड़े आरोपी दीपक और उसके दोस्तों ने उसे घेर लिया। इसी दौरान आरोपी दीपू ने उसे गालियां देनी शुरू कर दीं।जब उसने इसका विरोध किया तो दीपू और उसके दोस्तों ने उसके साथ झगड़ा किया। दीपू ने चाकू से उसके कंधे और पेट के बाएं हिस्से पर हमला कर दिया। दीपू और उसके दोस्तों ने उस पर लकड़ी के डंडों से भी हमला किया। जब उसने मदद के लिए चिल्लाया तो सभी आरोपी वहां से भाग गए थे। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर। पहुंची पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। यहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

केस नंबर दो

जानकारी के मुताबिक थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने मोबाइल फोन स्नैचिंग के मामले में नाबालिग आरोपी को कुछ ही घंटे में हिरासत में लिया है।और पुलिस ने मामले में छीना गया मोबाइल फोन आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि एरिया से मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाला नाबालिग आरोपी सक्रिय है। पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते पुलिस की टीम ने उसे भी हिरासत में ले लिया था।

क्या था मामला

जानकारी के मुताबिक हल्लो माजरा की रहने वाली शिकायतकर्ता पीड़िता युवती ने पुलिस को बताया कि वह उक्त पत्ते पर अपने परिवार सहित रहती है। और प्राइवेट जॉब करती है। रविवार सुबह 11 बजे पैदल मंडी ग्राउंड से राम दरबार बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। जैसे ही पीड़िता एक धार्मिक स्थल के पास पहुंची तो एक नाबालिग आरोपी पीछे से आया और पीड़िता के हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया।जिसके चलते हड़कंप मच गया था। आसपास के लोगों इकट्ठे हो गए थे।जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।बता दे कि थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने इससे पहले भी एरिया में जुआ, सट्टा, शराब की तस्करी, लूटमार, स्नैचिंग, घरों में चोरी, वाहन चोरी,और खासतौर पर नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर अपना पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है।और अपराधियों की लगातार धरपकड़ कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। इंस्पेक्टर का कहना है कि अगर किसी भी अपराधी ने किसी भी वारदात को अंजाम दिया तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।