बुलंदशहर में हादसा : दारोगा को डंपर ने मारी टक्कर, मौत, आरोपित चालक पकड़ा
बुलंदशहर में हादसा : दारोगा को डंपर ने मारी टक्कर, मौत, आरोपित चालक पकड़ा
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार को वाहनों की चेंग कर रहे पुलिस के एक दारोगा को तेज रफ़्तार डंपर ने रौंद दिया. जिसके बाद घायल दरोगा की इलाज के दौरान मौत हो गई, मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे के साथ परिवार में कोहराम मच गया. शुरूआती दौर में यह बात निकलकर सामने आई की खनन माफियाओं ने उन्हें रौदा लेकिन पुलिस अधीक्षक और डीआईजी संतोष सिंह ने बताया कि अमला अवैध खनन से नहीं जुड़ा है. फ़िलहाल पुलिस ने भारी वाहन समेत उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
बुलंदशहर के पहासू में सोमना रोड पर यादव की तैनाती थी और वह वाहन चेकिंग टीम के सदस्य थे. सोमना रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान यादव को डंपर से कुचले जाने के हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. हादसे की खबर जब यादव के परिवार को दी गई, तो वहां भी कोहराम मच गया और किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि उनके परिवार पर असमय ही ऐसी विपत्ति टूट सकती है.
जानकारी के मुताबिक आगरा के धौर्रा एत्मादपुर क्षेत्र के मूल निवासी संजय यादव 2013 बैच के सब इंस्पेक्टर थे, जो हादसे का शिकार हो गए. अपने गृहनगर से कुछ ही दूर बुलंदशहर के पहासू में यादव की तैनाती थी. इस मामले में DIG संतोष कुमार सिंह ने कहा कि डम्पर को बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विवेचना जारी है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आयंगे उसके मुताबिक विधिक कार्रवाई की जाएगी.