दिल कर दौरा पड़ने से दरोगा की मौत, मेडिकल छात्र करेंगे शोध

दिल कर दौरा पड़ने से दरोगा की मौत, मेडिकल छात्र करेंगे शोध

दिल कर दौरा पड़ने से दरोगा की मौत

दिल कर दौरा पड़ने से दरोगा की मौत, मेडिकल छात्र करेंगे शोध

मेरठ। अलीगढ़ में तैनात दारोगा की मेरठ में हार्ट अटैक से मौत हो गई। स्वजन शव को पैतृक गांव ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। नौचंदी पुलिस ने अलीगढ़ पुलिस को सूचना देते हुए उनकी सर्विस रिवाल्वर को जमा कर लिया। दारोगा प्रदीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनके दिल पर मेडिकल कालेज के छात्र शोध अध्ययन करेंगे। नौचंदी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्वजन की सहमति के बाद पोस्टमार्टम के दौरान दारोगा का दिल निकालकर रखा गया है। रविवार को मेडिकल कालेज बंद होने के चलते अभी दिल को थाने में सुरक्षित रखा गया है।

शामली निवासी थे दारोगा प्रदीप कुमार

नौचंदी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दारोगा प्रदीप कुमार मूलरूप से शामली के भभीसा गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में वह शास्त्रीनगर सेक्टर सात बसेरा अपार्टमेंट में स्वजन के साथ रहते थे। वर्तमान में उनकी तैनाती अलीगढ़ के खैर थाने में थी। वह विवेचना के सिलसिले में एक सिपाही के साथ कार से जम्मू गए थे।

जम्मू से लौटते समय मुजफ्फरनगर में हुआ सीने में तेज दर्द

शनिवार रात जम्मू से लौटते समय मुजफ्फरनगर में उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। वह मेरठ पहुंचे और स्वजन ने रात करीब तीन बजे आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन शव को पैतृक गांव ले गए और वहां के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया। स्वजन ने बताया कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट अलीगढ़ भेज दी है। उनके 22 वर्षीय बेटे आकाश ने हाल ही में बीटेक किया है। अब एमटेक की तैयारी कर रहा है।

आज मेडिकल कालेज को सौंपा जाएगा दिल

दारोगा प्रदीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनके दिल पर मेडिकल कालेज के छात्र शोध अध्ययन करेंगे। नौचंदी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्वजन की सहमति के बाद पोस्टमार्टम के दौरान दारोगा का दिल निकालकर रखा गया है। रविवार को मेडिकल कालेज बंद होने के चलते अभी दिल को थाने में सुरक्षित रखा गया है। सोमवार को उसे मेडिकल कालेज के सुपुर्द किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि दारोगा के दिल पर मेडिकल कालेज के छात्र शोध अध्ययन करेंगे।