Inspector and three constables suspended: आजम खां के साथ खड़े हो गए मुरादाबाद जेल से पेशी पर आए अजहर, दारोगा और तीन सिपाही निलंबित
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

Inspector and three constables suspended: आजम खां के साथ खड़े हो गए मुरादाबाद जेल से पेशी पर आए अजहर, दारोगा और तीन सिपाही निलंबित

Inspector and three constables suspended: आजम खां के साथ खड़े हो गए मुरादाबाद जेल से पेशी पर आए अजहर

Inspector and three constables suspended: आजम खां के साथ खड़े हो गए मुरादाबाद जेल से पेशी पर आए अजहर

Inspector and three constables suspended: पूर्व पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खां को पेशी पर लाए मुरादाबाद पुलिस के दरोगा समेत चार पुलिसवालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। लापरवाही के आरोप में इन चारों को एसएसपी मुरादाबाद में निलंबित कर दिया है। मालूम हो कि रामपुर के पूर्व पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान मुरादाबाद जेल में बंद हैं। वह यतीमखाना प्रकरण में 3 दिन पहले रामपुर कोर्ट में पेशी पर लाए गए थे। मुरादाबाद जेल से उन्हें यहां जो पुलिस वाले पेशी पर लाए थे उनकी लापरवाही उजागर हुई।

दरअसल पेशी के दौरान अजहर अहमद न केवल पेशी पर पहुंचे शहर विधायक आजम खां व अन्य तमाम सपाइयों से मिले। उनकी इन मुलाकातों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो मुरादाबाद पुलिस के अफसरों ने संज्ञान ले लिया। डीआईजी शलभ माथुर ने बताया संबंधित प्रकरण में एसआई रमेश गिरी, हेड कांस्टेबल महेंद्र पाल, कांस्टेबल भगत और मोनू को एसएसपी मुरादाबाद ने सस्पेंड कर दिया है।