जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण

Inspection of the Control Room
फर्रूखाबाद, 14 फरवरी 2025: Inspection of the Control Room: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी द्वारा सी0सी0टी0वी0 कैमरों से विद्यालय के कक्षों में हो रही गतिविधियों को देखा, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा को शुचितापूर्ण रूप से सम्पन्न कराया जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, सी0ओ0 सिटी, जिला विद्यालय निरीक्षक व संवंधित मौजूद रहे।