तंत्र-मंत्र की बलि चढ़ा मासूम! पहले निकाले दांत...फिर दी दिल-दहला देने वाली मौत, शव देख बिलखी मां
Innocent Victim of Tantra-Mantra
Innocent Victim of Tantra-Mantra: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां लापता हुए 7 साल के बच्चे की कथित रूप(allegedly) से तंत्र-मंत्र के चलते निर्मम तरीके से हत्या(brutal murder) कर दी गई. दरअसल, घर से बच्चे का अपहरण कर लिया गया. जहां घरवालों ने काफी तलाश की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम(post mortem) के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, ये मामला कांट थाना क्षेत्र के मीरवैश्यपुर गांव का है. जहां का रहने वाला 7 साल का उत्तम शनिवार को लापता हो गया था. उस समय उत्तम के परिजन किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे. जहां ग्रामीणों और परिजनों ने रात भर बच्चे को तलाश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जब बच्चा नहीं मिला तो रविवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
गेंहू के खेतों में बरामद हुआ शव / Dead body found in wheat fields
इस दौरान परिवार वालों ने रविवार शाम को बच्चे का शव गांव से काफी दूर गेहूं के खेतों में पड़ा मिला है. जहां बच्चे के दांत टूटे हुए थे और उसके शरीर में सुई जैसी नुकीली चीज चुभोई गई थी. उसकी एक चप्पल श्मशान घाट में और दूसरी मंदिर में पड़ी मिली थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं, अंधविश्वास के चलते इस वारदात को अंजाम तो नहीं दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्से का माहौल है.
SSP बोले- अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज / SSP said – FIR registered against unknown accused for murder
इस मामले में शाहजहांपुर एसएसपी एस आनन्द ने बताया कि घटनास्थल का उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया है. जहां बच्चे की तंत्र-मंत्र के चलते हत्या होने की आशंका जताई जा रही है.फिलहाल कांट थाना प्रभारी जयशंकर सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है. इस दौरान पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.
यह पढ़ें:
कोहरे के कारण लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर 20 वाहन आपस में टकराए
11 बार नहीं सुनी फरियाद, 12वीं बार थाने में पेड़ पर चढ़ कर बोली- कर लूंगी सुसाइड