हरियाणा में INLD नेता अभय चौटाला को Y+ सिक्योरिटी; हाईकोर्ट में याचिका के बाद आदेश, कहा था- राठी की तरह हत्या हो सकती है
INLD Leader Abhay Singh Chautala Gets Y+ Security High Court Order
Abhay Chautala Gets Y+ Security: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला को अब Y+ श्रेणी की सिक्योरिटी मिलेगी। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद अभय सिंह चौटाला ने अपनी सुरक्षा को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
अभय चौटाला ने कहा था कि, वह हरियाणा के एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं। साथ ही चौटाला ने आशंका जताई थी कि, इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की तरह उनकी भी हत्या की जा सकती है। उन्हें धमकियां मिल रहीं हैं।
ज्ञात रहे कि 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में दिनदहाड़े कार सवार कुछ हमलावरों ने नफे सिंह राठी की एसयूवी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमले के दौरान राठी कार में आगे की सीट पर मौजूद थे। इस हमले में राठी समेत दो लोगों की मौत हो गई थी।
हाईकोर्ट से Z+ सिक्योरिटी मांगी थी
जान पर खतरा बताते हुए अभय सिंह चौटाला ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में Z+ सिक्योरिटी मांगी थी। खैर अभय सिंह चौटाला को Z+ सिक्योरिटी तो नहीं मिली लेकिन हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए हरियाणा सरकार से उन्हें Y+ सिक्योरिटी जरूर दिलवा दी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने जानकारी दी है कि अभय सिंह चौटाला तत्काल प्रभाव से Y+ सिक्योरिटी दी जा रही है।
5 बार के CM ओपी चौटाला के बेटे हैं अभय सिंह चौटाला
INLD नेता अभय सिंह चौटाला हरियाणा की राजनीति का एक प्रमुख चेहरा हैं। हरियाणा में विपक्षी नेता के रूप में चौटाला की काफी चर्चा रहती है। अभय सिंह चौटाला आए दिन अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को मुखर होकर घेरते हुए दिखते हैं। ज्ञात रहे कि, अभय सिंह चौटाला पांच बार हरियाणा के सीएम रह चुके ओम प्रकाश चौटाला के बेटे हैं। हरियाणा में चौटाला परिवार की राजनीति काफी लंबी है। ओम प्रकाश चौटाला से पहले उनके पिता चौधरी देवी लाल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री रह चुके हैं।
Y+ सिक्योरिटी क्या है?
विशेष सुरक्षा कैटेगरी में X,Y,Y+,Z और Z+ की सिक्योरिटी शामिल की गई है। बात अगर Y+ सिक्योरिटी की करें तो इसमें CRPF और पुलिस के 11 सुरक्षाकर्मी शामिल रहते हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) शामिल होते हैं। Z सिक्योरिटी के बाद Y+ सिक्योरिटी काफी मजबूत मानी जाती है।