कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही, हिरासत में तीन लोग
कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही, हिरासत में तीन लोग
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर स्याही फेंकी गई है. किसान नेता पर कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) में एक कार्यक्रम के दौरान ये स्याही फेंकी गई. वे उस कार्यक्रम में हिस्सी लेने गए थे, वे बेंगलुरु के गांधी भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, तभी उनपर स्याही फेंकी गई.
क्या है मामला?
किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर बेंगलुरु में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान काली स्याही फेंकी गई. इस दौरान पुलिस ने स्याही फेंकने वालों को भी गिरफ्तार कर लिया. उस कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा और मारपीट भी हुई. बताया जा रहा है कि स्याही फेंकने वालों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
इससे पहले बीते दिनों राकेश टिकैत के यूनियन में भी बंटवारा हो गया था. वहीं इस कार्यक्रम में भी वो किसान नेताओं को लेकर स्पष्टीकरण देने पहुंचे थे. वे पिछले दिनों कर्नाटक के अपने किसान यूनियन के कुछ नेताओं पर लगे आरोप पर स्पष्टीकरण देने वाले थे. उन किसान नेताओं को स्टिंग आपरेशन में पैसे लेते हुए पकड़ा गया था.
जांच कर रही पुलिस
तभी उनकी प्रेस कांफ्रेस के दौरान अचानक हंगामा होने लगा. इसके बाद राकेश टिकैत पर स्याही फेंकी गई. इसके बाद वहां मौजूद लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे. हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ चल रही है.