पंजाब के डेराबस्सी पुलिस अमानवीय चेहरा सामने आया
पंजाब के डेराबस्सी पुलिस अमानवीय चेहरा सामने आया
डेराबस्सी में चेकिंग के दौरान हुई बहस: एसआई ने मार दी गोली?
डेराबस्सी पुलिस का फिर अमानवीय चेहरा सामने आया। डेराबस्सी हलके में रविवार देरा बड़ी घटना सामने आई मुबारकपुर पुलिस इंचार्ज एसआई बलविंदर सिंह डेराबस्सी में बतपुर रोड पर गुलमोहर सिटी के बाहर रविवार रात चेकिंग कर रहे थे। यहां आइसक्रीम खा रहा था रही दो बहनें और एक के पति के साथ बलविंदर सिंह की कहासुनी हो गई। इस दौरान इंचार्ज एसआई बलविंदर सिंह ने फायर कर दिया।
मुबारकपुर पुलिस इंचार्ज एसआई बलविंदर सिंह एक युवक के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है
विडियों में लड़कियों के चिल्लाने और बचाने की आवज भी आ रही। बलविन्द्र सिंह ने कहा की गोली सेल्फ डिफेन्स में चलाई है लेकिन विडियों में इजार्च खुद युवक के साथ हाथापाई कर रहे है। परिवार का कहना है सभी पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। विडियों बना रही लडक़ी को एसआई बलविन्द्र थप्पड़ मार रहे विडियों में साफ दिखाई दे रहे है।