हुबली जाने के लिए एंप्लॉयीज को 8 लाख रुपये तक इंसेंटिव दे रही है Infosys

हुबली जाने के लिए एंप्लॉयीज को 8 लाख रुपये तक इंसेंटिव दे रही है Infosys

Infosys Transfer Offer

Infosys Transfer Offer

Infosys Transfer Offer: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों के लिए एक अनोखा ऑफर पेश किया है. कंपनी अपने कर्मचारियों को शहर बदलने के लिए 8 लाख रुपये तक ऑफर कर रही है. हालांकि यह ऑफर इंफोसिस के सभी कर्मचारियों के लिए नहीं है.

ये कर्मचारी उठा सकते हैं फायदा

इंफोसिस के वैसे कर्मचारी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, जो बैंड-2 में या उससे ऊपर के बैंड में हैं. इंफोसिस का यह ऑफर देश भर में स्थित कंपनी के किसी भी डेवलपमेंट सेंटर में काम कर रहे उन कर्मचारियों के लिए है, जो प्रोजेक्ट डिलीवरी को हैंडल कर रहे हैं. ऑफर का लाभ उठाने के लिए पात्र कर्मचारी को कर्नाटक के हुबली शहर में शिफ्ट होना पड़ेगा. इसके लिए कंपनी 8 लाख रुपये तक का भुगतान करेगी.

छोटे शहरों पर ध्यान दे रही कंपनी

दरअसल देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने बड़े शहरों की जगह छोटे शहरों को हब बनाने की रणनीति तैयार की है. इसके तहत इंदौर, नवी मुंबई, नागपुर, कोयम्बटूर, हुबली जैसे कई टिअर-2 शहरों में ऑफिस खोले गए हैं. इंफोसिस कर्नाटक के हुबली शहर में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाना चाह रही है. इसी कारण उसने हुबली में ट्रांसफर कराने वाले कर्मचारियों के लिए ये ऑफर तैयार किया है.

नीचे के बैंड वालों को इतना लाभ

इंफोसिस की ट्रांसफर पॉलिसी के अनुसार, बैंड-3 या उससे नीचे के बैंड में काम कर रहे कर्मचारियों को शिफ्ट होने पर शुरुआत में 25 हजार रुपये का रिलोकेशन अलाउंस मिलेगा. उसके बाद उन्हें 2 साल तक हर छह महीने पर 25-25 हजार रुपये मिलेंगे. इस तरह टिअर-3 या उससे नीचे के कर्मचारियों को शिफ्ट होने पर 2 साल में कुल 1.25 लाख रुपये का लाभ मिलेगा. ऊपरी बैंड के कर्मचारियों के लिए लाभ 8 लाख रुपये तक है.

3.35 लाख से ज्यादा इंफोसिस के कर्मचारी

30 जून 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार, इंफोसिस में कुल 3 लाख 35 हजार 186 कर्मचारी काम कर रहे हैं. 1981 में बनी यह कंपनी घरेलू बाजार में सिर्फ टाटा समूह की टीसीएस से पीछे है. टीसीएस के पास अभी कुल कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से ज्यादा है. आईटी सेक्टर देश में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान करने वाले सेक्टर्स में एक माना जाता है.