BPSC की तरफ़ से आई सूचना, कोई पेपर लीक का मामला नहीं हुआ, शरारती तत्वों की कोई करतूत है
BPSC Paper Leak: शुक्रवार को बिहार के 912 केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं की पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 4 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इसी बीच एग्जाम खत्म होने से पहले ही सोशल मीडिया पर कई सोशल मीडिया अकाउंट्स के द्वारा यह दावे किए जा रहे थे, कि बीपीएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो चुका है और कई सारे प्रश्न पत्र के स्क्रीनशॉट भी नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया के द्वारा यह खबर फैलने के बाद अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र पर हंगामा कर दिया था। इसी बीच BPSC की तरफ से बड़ा स्टेटमेंट सामने आया है, जिसमें उन्होंने लिक की खबरों को बेबुनियादी और शरारती तत्वों की करतूत बताई है।
BPSC की तरफ़ से आई स्टेटमेंट
इस पूरे मामले में BPSC की ओर से पेपर लीक की घटना से इनकार किया गया। आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा कि यह शरारती तत्वों की करतूत है, क्योंकि परीक्षा संचालन को लेकर कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आई है। तो वही बीपीएसी अध्यक्ष ने आयोग का पक्ष रखते हुए कहा कि राज्य भर में 912 केंद पर परीक्षा ली गई है, कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आई है। पटना में एक केंद्र पर कुछ अभ्यर्थियों ने पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न में फेर बादल की शिकायत की लेकिन तुरंत छात्रों से बात की गई और उनका संशय दूर कर दिया गया। उन्होंने कहा की परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे के बाद तक कहीं से कंप्लेंट नहीं मिला। रिपोर्ट मिली है की परीक्षा ठीक तरीके से चल रही थी छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना था। बाहर जो भी चल रहा था उसे परीक्षा दे रहे छात्रों को कोई सूचना नहीं थी क्योंकि किसी के पास कोई मोबाइल फोन भी नहीं था।
पटना के डीएम भी आए आयोग के समर्थन में
तो वही पटना के डीएम ने भी परीक्षा के संबंध में BPSC प्रशासन का पक्ष रखा कहां की कुछ प्रश्न पत्र की कमी की वजह से अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। बापू परीक्षा भवन कुमरार में BPSC अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा किया गया है। उनका कहना है की व्यवस्था सही नहीं रहने के कारण उन्हें प्रश्न पत्र 15 मिनट देर से मिला जबकि इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया गया। ऐसे में वह समय से प्रश्न पत्रों को हल नहीं कर पाए BPSC एवं परीक्षा केंद्र के प्रबंधकों की कमी के कारण ऐसा हुआ। अभ्यर्थियों को समझने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन नहीं मानने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।