industrialist threatened to kill

उद्योगपति को जान से मारने की धमकी, बदमाश ने भेजा पत्र, उद्योगपति भयभीत

Thana-Model-Towin-Panipat

Industrialist threatened to kill

Industrialist threatened to kill : पानीपत। पानीपत (Panipat) में एक बिजनेसमैन (businessman) को किसी बदमाश ने कोरियर से धमकी भरा पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी है। पत्र में कहा है कि उसे 7 दिन के भीतर जीप में जान से मार दिया जाएगा। पत्र अंग्रेजी में लिखा है। पत्र मिलने के बाद से ही उद्योगपति (businessman) और उसका परिवार पूरी तरह से भयभीत है। पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

उद्योगपति संजय कॉलोनी का निवासी / Resident of Industrialist Sanjay Colony

मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में उद्योगपति सारंग शर्मा (Businessman Sarang Sharma) ने बताया कि वह संजय कॉलोनी (Sanjay Colony) का रहने वाला है। उसकी गांव महराणा में गोहाना रोड पर अंबे बोइलिस और सब्रीकाटोव्स के नाम से फैक्टरी है। उसके पास 21 दिसंबर को एक कूरियर आया। उसने पार्सल खोला तो उसमें एक लेटर था। वह कागज एक धमकी भरा पत्र था। जिसमें अंग्रेजी अक्षरों में उसे जान से मारने के बारे में लिखा हुआ था। पत्र में लिखा था कि मरेगा, 7 डेज में, जीप में।

उद्योगपति के पूर्व कर्मचारी भी शक के घेरे में / Former employees of the industrialist are also under suspicion

पुलिस ने कई पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सबसे पहले कूरियर नंबर को ट्रैकिंग करना शुरू किया है। इसके अलावा उद्यमी के नजदीकियों को भी शक के घेरे में लेकर जांच शुरू की है। वहीं, उसके पास काम करने वाले कर्मचारियों (Workers) का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है। पूर्व कर्मचारियों को भी शक के घेरे में लिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें ...

 

ये भी पढ़ें ...