औद्योगिक उत्पादन में हुआ इजाफा, अप्रैल माह में 7.1 फीसद बढ़ा प्रोडक्शन
औद्योगिक उत्पादन में हुआ इजाफा, अप्रैल माह में 7.1 फीसद बढ़ा प्रोडक्शन
नयी दिल्ली: बिजली और खनन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश में अप्रैल, 2022 के दौरान औद्योगिक उत्पादन में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में विनिर्माण क्षेत्र में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से पिछले वर्ष के इसी महीने में वृद्धि दर का विश्लेषण किया जाना अभी बाकी है। महामारी की वजह से उस समय औद्योगिक उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में बिजली उत्पादन 11.8 प्रतिशत और खनन उत्पादन 7.8 प्रतिशत बढ़ा।
उपयोगिता आधारित वर्गीकरण के अनुसार, इस साल अप्रैल के दौरान पूंजीगत सामान के मामले में 14.7 प्रतिशत तथा टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
इसके अलावा प्राथमिक वस्तुओं, मध्यवर्ती वस्तुओं, बुनियादी ढांचा/निर्माण वस्तुओं और उपभोक्ता गैर-टिकाऊ क्षेत्रों में क्रमशः 10.1 प्रतिशत, 7.6 प्रतिशत, 3.8 प्रतिशत तथा 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।