अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन में 4% की गिरावट, दो वर्षों में सबसे खराब प्रदर्शन
Industrial Production
Industrial Production: देश के औद्योगिक विकास (Industrial Production) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. औद्योगिक विकास में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडेक्शन (Index of Industrial Production) के अनुसार, अक्टूबर महीने में देश के औद्योगिक उत्पादन में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.
केंद्र सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) ने ये आंकड़े सोमवार को जारी कर दिए हैं. विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन अक्टूबर, 2022 में 5.6 प्रतिशत नीचे आ गया है. समीक्षाधीन अवधि में खनन उत्पादन में 2.5 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई और वही बिजली उत्पादन 1.2 प्रतिशत बढ़ा है.
कितना रहा उत्पादन
IIP के जारी डेटा के अनुसार, अक्टूबर 2022 में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 5.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, खनन उत्पादन में मात्र 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और बिजली उत्पादन में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. वही दूसरी और सितंबर माह के दौरान खनन उत्पादन में 4.6 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 11.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
पिछले साल कैसे रहा प्रदर्शन
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में पिछले साल अक्टूबर 2021 में 4.2 प्रतिशत बढ़ा था. इसी साल सितंबर 2022 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 3.1 फीसदी बढ़ा दिया था. मालूम हो कि, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ( Consumer Durables) और नॉन-ड्यूरेबल्स (Non Durables) का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है. इसके आउटपुट में 2 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले अगस्त में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का आउटपुट 2.5 फीसदी घटा था जो सितंबर में और कम होकर 4.5 फीसदी रहा है. नॉन ड्यूरेबल्स गुड्स में सितंबर में आउटपुट 7.1 फीसदी के दर से घटा है, जो अगस्त माह में ये -9.5 फीसदी से दर से घटा था.
यह पढ़ें: