Indore-Jabalpur Express Derailed- मध्य प्रदेश में रेल हादसा; इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे

मध्य प्रदेश में रेल हादसा; इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में मचा हड़कंप, जबलपुर स्टेशन से कुछ ही दूरी पर थी ट्रेन

Indore Jabalpur Express Two Coaches Derailed in Jabalpur Madhya Pradesh

Indore Jabalpur Express Two Coaches Derailed in Jabalpur Madhya Pradesh

Indore Jabalpur Express Derailed: देश में पिछले कुछ महीनों से रेल हादसों की संख्या एकदम से बढ़ी है। अब तो आएदिन देश के किसी न किसी हिस्से में कोई न कोई ट्रेन या मालगाड़ी पटरी से उतर जा रही है। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश में इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस अचानक पटरी से उतर गई। ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हुए। इस दौरान पूरी ट्रेन में तेज झटकों से यात्रियों में हड़कंप मच गया।

गनीमत यह रही कि, सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी की जान नहीं गई है। हादसे के बाद तत्काल रेलवे के अधिकारी, राहत-बचाव टीम व मेडिकल टीम के कर्मी मौके पर पहुंच गए थे।

 

जबलपुर स्टेशन से कुछ ही दूरी पर थी ट्रेन

बताया जाता है कि, यह हादसा सुबह 5 बजे के आसपास हुआ। ट्रेन इंदौर से जबलपुर आ रही थी। लेकिन जबलपुर स्टेशन से लगभग 150 मीटर पहले ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई। ट्रेन के शुरुवाती दो डिब्बे से पटरी से उतरे। इस दौरान यात्रियों का बचाव हो गया।

हालांकि, इस हादसे सभी यात्री बुरी तरह से घबरा गए और ट्रेन रुकते ही आनन-फानन में बाहर निकल भागे। फिलहाल सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक रवाना कर दिया गया है। वहीं इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने को लेकर जांच की जा रही है। आखिर ट्रेन के पटरी से उतरने के क्या कारण रहे।

मालूम रहे कि, जुलाई-अगस्त महीने में एक के बाद एक रेल हादसे सामने आए। अलग-अलग जगहों पर मालगाड़ियों को बेपटरी होते हुए देखा गया। वहीं इस दौरान यात्री ट्रेनें भी हादसे का शिकार हुईं और कई लोगों की मौत हुई।

30 जुलाई को रेल हादसे में 2 की मौत

30 जुलाई को झारखंड के चक्रधरपुर मंडल में बाराबंबो स्टेशन के नजदीक हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (12810) अचानक पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए थे। जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया था।

बिहार में टला था बड़ा रेल हादसा

29 जुलाई को बिहार में एक बड़ा रेल हादसा टला था। दरअसल, बिहार के समस्तीपुर में सोमवार दोपहर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन (12565) अचानक 2 हिस्सों में बंट गई थी। ट्रेन के आधे से ज्यादा डिब्बे इंजन से अलग-थलग हो गए और पीछे छूट गए। जबकि इंजन दो डिब्बों को लेकर आगे बढ़ता चला गया। राहत की बात यह रही कि, ट्रेन के डिब्बों के अलग होने के बाद भी किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सभी यात्री सुरक्षित रहे। ऐसे में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया।

गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी

इससे पहले 18 जुलाई को यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) पटरी से उतर गई थी। जिसमें दो लोगों की मौत के साथ कई लोग घायल हुए थे। वहीं इस रेल हादसे के बाद कुछ जगहों पर मालगाड़ियां पटरी से उतरकर पलटते हुए देखी गईं।

पिछले महीने पश्चिम बंगाल में हुआ था भीषण ट्रेन हादसा

गोंडा ट्रेन हादसे से पहले 17 जून को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। यहां रंगापानी स्टेशन के नजदीक कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (13174) को एक तेज रफ्तार मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर के वक्त कंचनजंगा एक्सप्रेस रुकी हुई थी और ट्रैक पर खड़ी थी। जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकली थी।

ट्रेन अगरलता से चलकर सियालदह की तरफ जाने वाली थी। वहीं मालगाड़ी की कंचनजंगा एक्सप्रेस से टक्कर इतनी भीषण रही कि, हादसे में दोनों ट्रेनों के डिब्बे ट्रैक से हटके हवा में उछलकर एक-दूसरे के ऊपर जा चढ़े और इधर-उधर बिखर गए। इस हादसे में 3 रेल कर्मियों के साथ आठ से नौ लोगों की मौत हो गई थी।

पिछले साल हुआ बालासोर ट्रेन हादसा याद है

पिछले साल 2 जून को ओडिशा में बालासोर ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) का मंजर अब तक भुलाए नहीं भूलता है। कैसे यहां एक खड़ी मालीगाड़ी और दो पैसेंजर ट्रेनों की आपस में भयानक टक्कर में 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।