वाह क्या बात है! IT Company का एक ऐसा ऑफिस जहां कंप्यूटर खुद कर्मचारी की शिफ्ट ख़त्म करेगा, देखें खास ख़बर
- By Sheena --
- Friday, 24 Feb, 2023
Indore IT company computer will shut down itself by remind employees to go to home.
Desktop Warning: मध्य प्रदेश इंदौर की एक छोटी आईटी कंपनी अपने कर्मचारियों के कार्य-जीवन संतुलन को किसी भी चीज़ से ऊपर प्राथमिकता देती है। ऐसे समय में जब हम तकनीक की दुनिया में लगातार छंटनी के बारे में सुन रहे हैं, एक कंपनी द्वारा कार्य-जीवन संतुलन को प्राथमिकता देने और इसके लिए व्यावहारिक कदम उठाने की रिपोर्ट वास्तव में दिल को छू लेने वाली है। दरअसल, इस घटना में एक कंपनी के कर्मचारी ने जब लिंक्डइन पर अपने कंप्यूटर स्क्रीन की तस्वीर साझा की तो पब्लिक हैरान रह गई। जहां पर डेक्सटॉप की स्क्रीन पर लिखा है, चेतावनी!! आपकी शिफ्ट खत्म हो गई है। ऑफिस का सिस्टम 10 मिनट में बंद हो जाएगा। कृपया घर जाइए। जी हां, आपने सही पढ़ा तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला।
क्या है पूरा सच?
इंदौर बेस्ड एक IT कंपनी की HR स्पेशलिस्ट ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर तस्वीर के साथ लिखा- यह कोई प्रमोशनल या काल्पनिक पोस्ट नहीं है। यह हमारे ऑफिस सॉफ्टग्रिड कंप्यूटर्स की सच्चाई है। हमारा दफ्तर वर्क लाइफ बैलेंस का समर्थन करता है। कंपनी के कर्मचारियों को शिफ्ट के बाद डेस्कटॉप पर एक स्पेशल रिमाइंडर मिलता है, जो उन्हें चेतावनी देता है कि आपका सिस्टम शिफ्ट खत्म होने के बाद खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा। कंपनी के कर्मचारियों को ऑफिस के बाद कोई मेल और कॉल नहीं की जाती। ऐसे वर्क कल्चर में काम करने के बाद आपको मूड ठीक करने के लिए किसी मंडे मोटिवेशन या फन फ्राइडे की जरूरत नहीं होती है। ये हमारे ऑफिस की हकीकत है। इस समय में भी हम फ्लेक्सिबल वर्किंग और खुशनुमा महौल में विश्वास करते हैं। आप भी हमसे जुड़ सकते हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट को मिले लाखो लाइक्स
आपको बतादें कि सोशल मीडिया पर जैसे ही इस तस्वीर को तन्वी खंडेलवाल ने LinkedIn पर पोस्ट किया। तब से उनकी इस पोस्ट पर अबतक 3 लाख 60 हजार से अधिक लाइक्स और 10 हजार से भी ज्यादा रीपोस्ट किया जा चुका है। इसके आलावा 6 हजार से ज्यादा यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर कमैंट्स दे रहे है। तमाम यूजर्स ने इस वर्क कल्चर की सराहना की और साथ ही कुछ ने पूछा कि "अगर कोई कर्मचारी जरूरी काम कर रहा हो और कंप्यूटर बंदा हो जाए तो उसका क्या होगा।", इसके अलावा एक यूजर्स ने कहा कि "यह बेकार है क्योंकि कब मुझे काम करना है ये मेरी मर्जी होनी चाहिए।" इसी तरह से अन्य यूजर्स ने भी जहां इस वर्क कल्चर की तारीफ की, तो कुछ ने आलोचना भी की। अगर आपको भी ये वर्क कल्चरअच्छा लगा है तो आप अर्थ प्रकाश की टीम से जरूरी सांझा करें।