इंदौर में भीषण अग्निकांड: जिंदगियां चीखती रहीं और कुछ देर बाद मौत ने दबा लिया मुंह, 7 लोग जिंदा जले

इंदौर में भीषण अग्निकांड: जिंदगियां चीखती रहीं और कुछ देर बाद मौत ने दबा लिया मुंह, 7 लोग जिंदा जले

Indore Building Fire News

Indore Building Fire News

Indore Building Fire News : मध्य प्रदेश में आग की एक भयंकर घटना ने अंदर तक झकझोर कर रख दिया है| दरअसल, यहां इंदौर में भीषण अग्निकांड हुआ है| इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी में स्थित एक दो मंजिला इमारत में आग लगी और देखते-देखते इतनी विकराल रूप से फैली कि 7 लोग जिंदा जलकर मर गए| इसके अलावा आग की इस घटना में कई लोग घायल भी बताये जा रहे हैं| फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी जदोजहद से आग पर काबू पा लिया है| आग बुझाने में कई घंटे लग गए| इधर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरी घटना पर दुःख जताया है और मरने वालों के परिजनों के लिए राहत राशि का ऐलान किया है| इसके साथ ही पीएम मोदी की तरफ से भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया गया है|

Indore Building Fire News
Indore Building Fire News

 

जिंदगियां चीखती रहीं और कुछ देर बाद मौत ने दबा लिया मुंह.....

मिली जानकारी के अनुसार, रात में जिस वक्त इमारत में आग लगी और विकराल रूप से फैली उस वक्त इमारत में करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी थी| आग लगने के बाद इमारत के अंदर मौजूद ये लोग जबतक संभलते आग इन्हें बुरी तरीके से अपने घेरे में ले चुकी थी| आग के बीच मौजूद लोगों में जबतक जान रही जिंदगी बचाव-बचाव की गुहार लगाती रही| लेकिन कुछ देर बाद मौत ने 7 जिंदगियों का मुंह हमेशा-हमेशा के लिए बंद कर दिया| बताया जा रहा है कि, फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में देरी हुई| फायर ब्रिगेड देर से मौके पर पहुंची और तबतक आग बढ़ती चली गई| फिलहाल, आग लगने की घटना की जांच की जा रही है| लेकिन कहा जा रहा है कि आग शार्ट शर्किट से लगी|

Indore Building Fire News
Indore Building Fire News

 

सीएम ने जांच का आदेश दिया...

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरी घटना पर जांच का आदेश दिया है| मुख्यमंत्री ने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी| वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख राहत राशि देने की घोषणा की है| सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में आग के हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। यह घटना अत्यंत ह्रदय विदारक है। मैंने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं''।

पीएम मोदी ने जताया दुःख ...

इधर, पीएम मोदी ने भी घटना पर दुःख जताया| पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ अग्निकांड अत्यंत दुखद है। इस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं|