कुत्तों की लड़ाई में पड़ोसियों का 'कत्लेआम'; बैंक गार्ड ने छत पर चढ़कर गोलियां बरसाईं, कंपा देगा यह VIDEO
Indore Bank Guard Firing Kills Neighbours Over Pet Dogs
Indore Bank Guard Firing: पालतू कुत्तों को लेकर विवाद की कई तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी हैं। लेकिन जो तस्वीर अब मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आई है। वह दिल को दहलाने वाली है। यहां कुत्तों को लेकर दो पक्षों में कहासुनी और लड़ाई-झगड़े की नौबत इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई कि दनादन गोलियां चल गईं। बैंक में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड ने छत पर चढ़कर अपनी डबल बैरल लाइसेंसी राइफल से एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चलाईं। गार्ड की इस गोलीबारी में 8 लोग घायल हुए। जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बैंक गार्ड के इस मौत के तांडव को देख पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
हालांकि, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी गार्ड की पहचान राजपाल रजावत के रूप में हुई है। राजपाल बैंक ऑफ बड़ौदा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। उसने जिस राइफल से गोलीबारी की। उसे वह बैंक में उपयोग करता था।
कुत्ता घुमाने निकला था, पड़ोसी के कुत्ते से हो गई लड़ाई
यह पूरी घटना इंदौर के खजराना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी राजपाल शाम के समय अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए निकला था लेकिन इस बीच पड़ोसी के पालतू कुत्ते के साथ उसके कुत्ते की लड़ाई हो गई। जहां दोनों कुत्तों को अलग-अलग करने के दौरान आरोपी राजपाल और पड़ोसी में विवाद पैदा हो गया। जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर विवाद सुलझाने के लिए इकट्ठा हो गए। मगर राजपाल इतना ज्यादा आपे बाहर हो गया कि वह अपने घर गया और अपनी लाइसेंसी राइफल निकालकर छत से गोलियां चला दीं। आरोपी राजपाल ने पहले हवाई गोलीबारी की और इसके बाद उसने नीचे खड़े लोगों के ऊपर गोली चला दी।
गोलीबारी का वीडियो सामने आया
पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि, आरोपी राजपाल छत की बालकनी पर मौजूद है और हाथ में राइफल लिए हुए है और लोड करके गोलीबारी कर रहा है। वहीं राजपाल की गोलीबारी से नीचे मौजूद लोगों में चीख-पुकार की आवाज़ सुनी जा सकती है। फिलहाल, घटना का वीडियो देख लोग भी सन्न हैं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि, यह तो जानलेवा वहशीपन है। यहां कुत्तों की लड़ाई का मुद्दा एक तरफ है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि, इंसान को इतना गुस्सा कैसा आ रहा है? हमारी अधिकांश आबादी अब गुस्से में है और कोई भी इसका कारण जानने की कोशिश नहीं कर रहा है.. यह जल्द ही विनाशकारी हो जाएगा। किसी ने कहा कि, कुत्तों को रखने और उन्हें घुमाने का विवाद अब बेहद हिंसक भी होने लगा है। यह कैसी सनक और गुस्सा!
वीडियो देखें