थाईलैंड के चाइल्ड सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग, अब तक 34 की मौत, देखें किसने दिया वारदात को अंजाम
Indiscriminate firing in Thailand's child center, 34 killed so far, see who carried out the incident
Indiscriminate firing at Thailand's child center : थाईलैंड। एक हमलावर ने थाईलैंड में गुरुवार को चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग कर 34 को मौत के घाट उतार दिया। इनमें 22 बच्चे भी शामिल हैं। फायरिंग उत्तरी प्रांत के नॉन्गबुआ लम्फू में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर पूर्व पुलिस अफसर पन्या कामराब (34) था। ड्रग्स के एक केस के सिलसिले में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था।
चाइल्ड केयर सेंटर में फायरिंग के बाद कामराब ने खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने अपनी पत्नी और बेटे को भी मार डाला। सबसे पहली तस्वीर उस हमलावर की, जिसने अपनी पत्नी-बेटे को नहीं बख्शा
फायरिंग के दौरान ही थाईलैंड पुलिस ने यह फोटो जारी किया। इसमें पन्या कामराब को मोस्ट वांटेड बताया गया है। फायरिंग के दौरान ही थाईलैंड पुलिस ने यह फोटो जारी किया। इसमें पन्या कामराब को मोस्ट वांटेड बताया गया है।
जिस वक्त फायरिंग शुरू हुई, तब लोकल अधिकारी जिडापा बूनसोम पास ही काम कर रहे थे। बोले- ऐसा लगा जैसे पटाखे चल रहे हों। बाद में शूटिंग का पता चला। हमलावर ने बच्चों पर गोलियां चलाईं। शूटिंग में दो साल का बच्चा और गर्भवती भी मारे गए। हमलावर दोपहर के वक्त चाइल्ड केयर सेंटर में दाखिल हुआ। तब वहां लंच चल रहा था। उसने स्टाफ पर गोलियां दागीं। इसके बाद वह एक बंद कमरे में जबरदस्ती घुसा, जहां बच्चे सो रहे थे।
8 फरवरी 2020 को भी थाईलैंड के नाखों रतचासिस्मा शहर में एक सिरफिरे ने यहां के मशहूर टर्मिनल 21 शॉपिंग मॉल में फायरिंग की थी। घटना में 29 लोगों की मौत हो गई थी और 58 जख्मी हुए थे। हमलावर फरार हो गया था। करीब 18 घंटे बाद घटनास्थल से 60 किलोमीटर दूर पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया था।