इंडिगो की दिल्ली से वडोदरा जाने वाली फ्लाइट को किया गया जयपुर डायवर्ट, इंजन में कंपन की शिकायत; DGCA ने दिए जांच के आदेश

इंडिगो की दिल्ली से वडोदरा जाने वाली फ्लाइट को किया गया जयपुर डायवर्ट, इंजन में कंपन की शिकायत; DGCA ने दिए जांच के आदेश

इंडिगो की दिल्ली से वडोदरा जाने वाली फ्लाइट को किया गया जयपुर डायवर्ट

इंडिगो की दिल्ली से वडोदरा जाने वाली फ्लाइट को किया गया जयपुर डायवर्ट, इंजन में कंपन की शिकायत; DGCA

दिल्ली से वडोदरा जा रहे एक इंडिगो फ्लाइट की गुरुवार शाम को जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बताया गया है कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आई थी, जिसके बाद एहतियात के तौर प इसकी आपात लैंडिंग कराई गई। 

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में भारत में कई फ्लाइट्स को आपात तौर पर उतारे जाने की खबरें आ चुकी हैं। ऐसे में इंडिगो की इस घटना से भी लोग चौंके हैं। 

कर्मचारियों की छुट्टी के मामले में स्पाइसजेट ने जारी किया बयान
स्पाइसजेट ने साफ किया है कि गुरुवार को कई जगहों पर एयरलाइन के पायलटों के बीमार पड़ने की जानकारियां गलत थीं और सभी पायलट ड्यूटी पर आए हैं। एयरलाइन ने दावा किया कि उसके खिलाफ गलत जानकारी फैलाने का बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

इससे पहले कुछ जगहों पर ऐसी खबरें सामने आई थीं कि पायलटों ने संदेश प्रसारित किया था कि एयरलाइन के कैप्टन और फर्स्ट ऑफिसर अपने कम वेतन के खिलाफ गुरुवार को बीमारी की छुट्टी पर रहेंगे। इससे पहले इंडिगो एवं गो फर्स्ट के रखरखाव तकनीशियन का एक बड़ा तबका अपनी कम तनख्वाह के खिलाफ एक हफ्ते के दौरान बीमारी की छुट्टी पर रहा था। हालांकि, इंडिगो और गो फर्स्ट का उड़ान परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है।

बयान में स्पाइसजेट की ओर से कहा गया, ‘‘यह जानकारी गलत और बेबुनियाद है और इसका कड़ाई से खंडन करते हैं। पायलट के आज बीमार पड़ने की असामान्य सूचना नहीं मिली और सभी पायलट ड्यूटी पर आए। सभी उड़ानें समय सारणी के मुताबिक रवाना हुईं।”