IndiGo ने एविएशन इंडस्ट्री के इतिहास में अब तक का दिया सबसे बड़ा ऑर्डर, Airbus से खरीदने जा रही है 500 विमान
- By Sheena --
- Tuesday, 20 Jun, 2023
IndiGo places biggest order in aviation history 500 plane buys from Airbus
Indigo Airbus Big Deal : इंडिगो ने सोमवार को देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस IndiGo और बड़ी होने जा रही है। इंडिगो ने 500 नए एयरक्राफ्ट खरीदने की डील की है। यह सौदा एयरबस से किया गया है। एविएशन इंडस्ट्री की यह अब तक की सबसे बड़ी डील है। इससे पहले टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया (Air India) के लिए 470 नए विमान का सौदा किया था। इंडिगो ने बयान में कहा कि यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा विमानों का ऑर्डर है। हालांकि, इंडिगो ने इस सौदे के वित्तीय पहलुओं का ब्योरा नहीं दिया है।
जारी वित्तीय वर्ष में 17 जून तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11.18 फीसदी बढ़ा
एक साथ 500 प्लेन का ऑर्डर
विमानन कंपनी (Aviation Company History) की ओर से डील की जानकारी देते हुए कहा गया है कि इंडिगो ने 500 एयरबस A320 विमानों का ऑर्डर दिया है। इंडिगो एयरलाइन ने इस ऑर्डर को लेकर बताया कि विमानों की डिलीवरी साल 2030 से 2035 के बीच होने की उम्मीद है। दरअसल इस डील के लिए इंडिगो बोर्ड की ओर से 50 अरब डॉलर के फंड को अप्रूव किया गया है। फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस 300 से अधिक विमानों का संचालन करती है और उसके पास कुल 480 विमानों के पिछले ऑर्डर हैं, जो 2030 से पहले डिलीवर किए जाने की उम्मीद है।
इंडिगो की ओर से ऑर्डर किए गए विमानों की कुल संख्या
डील के बाद एयरबस की ओर से कहा गया है कि बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 500 A320 फैमिली विमानों की खरीदारी के लिए एक बड़ा ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर वाणिज्यिक विमानन के इतिहास में सबसे बड़ा एकल खरीद समझौता है। इस समझौते के बाद इंडिगो की ओर से ऑर्डर किए गए एयरबस विमानों की कुल संख्या 1,330 हो गई है।
2023 के दौरान डील हुई फाइनल
इस डील ने दुनिया के सबसे बड़े A320 फैमिली ग्राहक के रूप में इंडिगो को स्थापित किया है। पेरिस एयर शो 2023 के दौरान इंडिगो के प्रमोटर और प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया, इंडिगो के अध्यक्ष और गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक डॉ वेंकटरमणी सुमंत्राण, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स, एयरबस के सीईओ गुइलाउम फाउरी और एयरबस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी और अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख क्रिश्चियन शेरर ने ऐतिहासिक खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए।
500 रुपये के नोट सिस्टम से गायब होने की खबरों का RBI ने किया खंडन, जानिए क्या कहा